हरदा

निजी यात्री बस पर 11.25 लाख टैक्स बाकी,आरटीओ ने किया जब्त

निजी यात्री बस पर 11.25 लाख टैक्स बाकी,आरटीओ ने किया जब्त ओवरहाइट दो डंपरों पर 10-10 हजार रूपए जुर्माना,अन्य पर भी कार्रवाई हरदा। जिला परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को वाहनों के चैकिंग के लिए अभियान चलाया। इसमें एक निजी सवारी बस को जब्त किया,इस पर 11.25 लाख रूपए का लंबे समय से टैक्स बाकी है। वहीं ओवर हाइट दो डंपरों पर 10-10 हजार रूपए जुर्माना किया। नियमों का उल्लंघन करने,बिना कागजात व फिटनेस बीमा के वाहन चलाने के मामलों में भी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। मालूम हो कि लंबे समय बाद जिला परिवह

हरदाFeb 15, 2023 / 08:28 pm

Mahesh bhawre

पत्रिका लोगो

विभाग की टीम ने जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान के साथ हरदा- टिमरनी रोड़ पर चैकिंग की। निजी सवारी बस एमपी 41 एए 2727पर लंबे समय से 11.25 लाख रूपए टैक्स बाकी था,जिसे जब्त किया। इसके अलावा टीम ने बकाया टैक्स, बॉडी एक्सेस, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस व परमिट के चलाए जा रहे डंपर, यात्री बस, स्कूल बस, एवं ऑटो रिक्शा की जांच की। टीम ने करीब 18 वाहनों चेक किए। इनमें 4 वाहन के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 8000 रूपए जुर्माना वसूला।एक वाहन पर बकाया टैक्स के 71 हजार व दूसरे पर18000 रूपए ऑनलाइन जमा कराए।
3 वाहनों पर 23 हजार रूपए जुर्माना:
बुधवार को कलेक्टर,एसपी ने भ्रमण के दौरान
ग्राम जुगरिया व भमोरी के बीच मार्ग में एक्सटेंडेड बॉडी वाले 2 डंपर और एक अन्य बिना नंबर प्लेट वाले वाहन पर कार्रवाई के लिए आरटीओ से कहा। जिन्होंने वाहन मालिक राजेश जाट निवासी कुंजरगांव और सुरेश तंवर निवासी नयागांव नसरूल्लागंज के वाहन एक्सटेंडेड बॉडी के पाए जाने पर दोनों से 10-10 हजार जुर्माना वसूला।इसके अलावा ऋषि विश्नोई के वाहन में नंबर प्लेट और फिटनेस संबंधी कमी पाये जाने पर 3 हजार रूपए का जुर्माना वसूला।
हरदा। निजी बस ने नहीं दिया टैक्स किया जब्त।

Home / Harda / निजी यात्री बस पर 11.25 लाख टैक्स बाकी,आरटीओ ने किया जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.