हरदा.संविधान में लिए अपने मौलिक अधिकार और कर्तव्यों से परिचित होने के बाद गांव के लोगों में भी डॉ.भीमराव आंबेडकर के प्रति आस्था बढ़ रही है। यही कारण है कि गांव के लोगों रोज उनकी मूर्ति के दर्शन करने के लिए 3 माह आसपास के क्षेत्रों से सहयोग राशि जुटाई। इससे लखनऊ से संगमरमर की मूर्ति बुलाई। उत्सवी माहौल के बीच मूर्ति का अनावरण रविवार को सुबह 10:30 बजे होगा। इसमें शामिल होने के लिए गांव गांव में पीले चावल देकर न्योता दिया गया।
--हंडिया तहसील के ग्राम चिराखान में भीम आर्मी की ग्राम इकाई चिराखान द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रेमनारायण माणिक की अध्यक्षता में होगा। प्रेेम ने बताया कि इस मूर्ति के लिए बीते 3 माह से जिले के कई गांवों का दौरा किया। डॉ.आंबेडकर को मानने वाले लोगों से संपर्क कर सहयोग लिया। इस तरह मिली राशि से लखनऊ से बाबा साहब की मूर्ति लायी गई। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष महेेंद्र काशिव ने बताया कि आयोजन से पहले रविवार सुबह 8 बजे से ग्राम नयापुरा से सालाखेड़ी तक रैली निकलेगी। अमर शहीद इलापसिंह पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे से बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण होगा। यह कार्यक्रम में एडवोकेट सुखराम बामने,एससी,एसटी युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे,बलाही समाज जिलाध्यक्ष विनेश मोहे,भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद चावरे सहित सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में होगा।
जिले में जन सहयोग से आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने का यह दूसरा उदाहरण है। इससे पहले साल 2008 -09 में सिराली तहसील के ग्राम मोहनपुर में बाबा साहब हितकारिणी समिति के सदस्यों ने आसपास के गांवों से दान और सहयोग राशि एकत्रित कर उनकी मूर्ति स्थापित की थी। चुनाव की आचार संहिता के बीच मूर्ति का अनावरण करने का हवाला देते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की। जिसके लिए समिति के बुजुर्ग पदाधिकारियों व सदस्यों को एक दशक से ज्यादा लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।