16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम कल आएंगे हरदा, 88 विकास कार्यों का लोकार्पण,भूूमिपूजन करेंगे

हरदा.सीएम शिवराजसिंह चौहान का शुक्रवार को हरदा का दौरा प्रस्तावित है। वे यहां 3855 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के 88 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। प्रशासन तैयारी में लगा है। इधर एक अपहृत नाबालिग को बरामद नहीं करने से नाराज कांग्रेस व आम आदमी पार्टी तथा अन्य एससी,एसटी संगठन सुबह 10 बजे नेशनल हाइवे जाम करेंगे।मोरन गंजाल परियोजना के विरोध में हरदा व नर्मदापुरम के प्रभावित गांवों के सैकड़ों आदिवासी परिवार बोथी में धरना देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Sep 27, 2023

सीएम कल आएंगे हरदा, 88 विकास कार्यों का लोकार्पण,भूूमिपूजन करेंगे

CM will come to Harda tomorrow, will inaugurate 88 development works, will perform Bhoomi Pujan

-विधानसभा चुनाव से पहले सीएम का शुक्रवार को दौरा प्रस्तावित है। जिला प्रशासन इस मौके पर आयोजित किसान सम्मेलन में सीएम से 3855 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत के 88 विकास कार्यों का लोकार्पण कराने की तैयारी की है। इनके अलावा 12.33 करोड़ के 33 कामों का लोकार्पण करेंगे। इनमें हरदा विस के 63 विकास कार्यों का भूमि पूजन व 28 कार्यों का लोकार्पण तथा टिमरनी विस के 25 विकास कार्यों का भूमि पूजन व 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

पुलिस निष्क्रिय,हाइवे करेंगे जाम:
10 सितंबर को 14 साल की नाबालिग का अपहरण हुआ। पिता ने एक घंटे बाद ही पुलिस को सूचना दे दी,लेकिन नाकाबंदी कर आरोपी नहीं पकड़ा गया। पीड़ित पिता सोमवार से परशुराम चौक पर बेमियादी धरने पर बैठा है। इसमें कांग्रेस,आम आदमी पार्टी,एससी,एसटी संगठन सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं।श्री तिरोले कुनबी पटेल समाज भैरव सेना और ओबीसी महासभा ने सीएम के आगमन पर हेलीपेड के पास सुबह 10 बजे हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है।

हरदा नर्मदापुरम के प्रभावित देंगे धरना:

मोरन गंजाल सिंचाई परियोजना का बोथी सहित आधा दर्जन से ज्यादा डूब प्रभावित गांवों के आदिवासी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। पंचायतों द्वारा इसके विरोध में ग्रामसभा में पारित प्रस्ताव शासन प्रशासन को दिए जा चुके हैं। प्रशासन व सत्तापक्ष राजनीतिक श्रेय के लिए इसका भूमिपूजन सीएम से कराने की तैयारी में हैं। इसके विरोध में जिंदगी बचाओ आंदोलन और हरदा तथा नर्मदापुरम के प्रभावित गांवों के सैकड़ों लोग बोथी में 29 सितंबर को सामूहिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।