16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा में पीएम व कृषि मंत्री के फोटो लगे झोले बांटने की शिकायत

  हरदा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विधायक मंत्री कमल पटेल के फोटो लगे झोले बांटने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। रविवार को चंद्रशेखर आजाद वार्ड नंबर दो में घर-घर जाकर झोले बांटने की शिकायत किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने चुनाव आयोग से है। विश्नोई ने शिकायत में कहा थैली पर नर्मदे हर, जिंदगी भर का नारा लिखा है, जो खुद पटेल ने बनाया है, जिसे वे हर मंच पर दोहराते रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Oct 16, 2023

 हरदा में पीएम व कृषि मंत्री के फोटो लगे झोले बांटने की शिकायत

Complaint about distribution of bags with photos of PM and Agriculture Minister in Harda

मोहन विश्नोई ने कहा कि पटेल जनता से कार्यक्रमों में दोनों हाथ उठवाकर कहलवाते थे। थैली पर सबसे अच्छी सरकार भाजपा सरकार लिखा है। नीचे पॉलीथिन का प्रयोग जनमानस व प्रकृति के लिए नुकसानदायक है, यह चेतावनी भी है। जिले में हैरत की बात यह है कि जिला प्रशासन आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब इस मामले में किसान कांग्रेस के मोहन विश्नोई ने कलेक्टर पर भाजपा के पक्ष में काम करने की शिकायत करने की बात कही है।
चार दिन पहले हो चुकी है एक शिकायत
4 दिन पहले खाद की बोरी पर भी पीएम की फोटो की शिकायत हुई थी। जिसके बाद डीएमओ में किसानों को वितरण के लिए आई खाद की करीब 58 हजार बोरियां पर थिनर पोतने की कार्रवाई हुई।
मामले की दिखवाता हूं
मैं इस मामले को अभी दिखवाता हूं। आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा।

नार्गाजुन बी गोड़ा, एडीएम, हरदा