
Complaint about distribution of bags with photos of PM and Agriculture Minister in Harda
मोहन विश्नोई ने कहा कि पटेल जनता से कार्यक्रमों में दोनों हाथ उठवाकर कहलवाते थे। थैली पर सबसे अच्छी सरकार भाजपा सरकार लिखा है। नीचे पॉलीथिन का प्रयोग जनमानस व प्रकृति के लिए नुकसानदायक है, यह चेतावनी भी है। जिले में हैरत की बात यह है कि जिला प्रशासन आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब इस मामले में किसान कांग्रेस के मोहन विश्नोई ने कलेक्टर पर भाजपा के पक्ष में काम करने की शिकायत करने की बात कही है।
चार दिन पहले हो चुकी है एक शिकायत
4 दिन पहले खाद की बोरी पर भी पीएम की फोटो की शिकायत हुई थी। जिसके बाद डीएमओ में किसानों को वितरण के लिए आई खाद की करीब 58 हजार बोरियां पर थिनर पोतने की कार्रवाई हुई।
मामले की दिखवाता हूं
मैं इस मामले को अभी दिखवाता हूं। आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा।
नार्गाजुन बी गोड़ा, एडीएम, हरदा
Published on:
16 Oct 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
