
Congressmen are the mother of corruption, they must have put up the posters, I will file a case - Patel
बुधवार सुबह पूर्व विधायक दोगने ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट फोटो के साथ अपलोड की। इसमें बार कोड के बीच मंत्री कमल पटेल का फोटो लगा है। जिस पर 70 प्रतिशत कमीशन लाओ अपना काम कराओ लिखा है।नाम की जगह करप्शन पटेल व नीचे मोबाइल नंबर भी लिखा है। इस पोस्ट को अपलोड कर डॉ.दोगने ने मंत्री पटेल को जन्मदिन की बधाई दी। पूरे क्षेत्र में यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने टवीट कर कमेंटस किया कि अभी तक तो बात 50 प्रतिशत कमीशन राज की ही हो रही थी। अब तक 70 प्रतिशत तक जा पहुंची है। आम आदमी पार्टी के आनंद जाट ने
भी कमेंटस किया।
यह मामला सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्मा गया।पूर्व विधायक दोगने ने 46 सेकंड का वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। इधर मंत्री पटेल ने प्रेस से चर्चा में इस काम कांग्रेसियों का बताया।
किसने क्या कहा-
इस तरह के पोस्टर पूरे बाजार में लगे हैं मंत्रीजी के भ्रष्टाचार कि,जिसमें कहा है कि 70 परसेंट लाओ,काम कराओ। ये पूरे बाजार में लगे थे,जब मैं निकला तो मैंने भी देखा। जिस पर हमने भी कमेंटस किया देखिए ये हमारे हरदा का हाल है,ऐसा भ्रष्टाचार फैला हुआ है। पोस्टर किसने लगाए,क्या किया हमें पता नहीं। मैंने भी बाजार में देखा था,मेरा इस पोस्टरों से कोई लेना देना नहीं है,ये जनता की आवाज है,और जनता ने देखा है सुना है,जनता के साथ हुआ है। वे उन्होंने प्रदर्शित किया है। उसे देखकर मैंने भी प्रतिक्रिया दी है,मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है।
-डॉ.आरके दोगने,पूर्व विधायक कांग्रेस
85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस है।मैं नहीं कर रहा राजीव गांधी कहते थे मैं एक रुपया भेजता हूं,15 पैसे पहुंचते हैं 85 परसेंट दलाल खा जाते हैं। ये पोस्टर मैंने सोशल मीडिया पर देखे हैं। मैं उसकी शिकायत कर रहा हूं थाने में। जांच कराएंगे। ये कांग्रेस के नेताओं के अलावा दूसरा कोई कर नहीं सकता। क्योंकि कांग्रेस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। पहले अपने गिरेबान में झांकों रे कांग्रेसियों,पूरे देश को खा गए। तुम्हारे रिश्तेदारों को नहीं छोड़ा। जब तम्हारी सत्ता थी,झगड़े होते थे तो पुलिस में पैसा दिलाते थे,मुझे कई लोगों ने बोला। भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस,दलाली कांग्रेस करती है। मैंने 3 साल में थाना,कोर्ट,बिजली,सिंचाई,किसी काम में न तो एक रुपया लिया न किसी को दिलाया।सारे विकास के काम,नहर,माचक नहर,इलापसिंह व मोरन गंजाल सिंचाई योजना जनता को डीजल भी नहीं जलने दिया। जांच कराकर एफआईआर कराउंगा।
-कमल पटेल,स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री
Published on:
04 Oct 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
