
Economic strength...women made products, three day exhibition for marketing today
आजीविका उत्पाद मेले में जिले के तीनों विकासखंड के महिला समूहों की महिलाओं के हाथों तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पाद बेचे जाएंगे। क्षेत्र के लोगों को कम कीमत में गुणवत्ता वाली सामग्री आसानी से अपने शहर में ही मिल सके,इस उददेश्य से यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इससे जहां एक ओर महिलाओं को अपने हाथों तैयार सामग्री बाहर बेचने जाने के लिए किराया और समय खर्च नहीं करना होगा,वहीं लोगों को भी सस्ती कीमत में गुणवत्ता वाला विभिन्न प्रकार का सामान आसानी से मिल सकेगा। इसके अलावा इस प्रदर्शनी से महिलाओं के हाथों के हुनर की भी क्षेत्र के लोगों को आसानी से जानकारी हो सकेगी,जिससे वे बाद में भी उनसे सामान खरीद सकेंगे। इससे समूह की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी। इस मेले में आमासेल,पीपल्या भारत,धनवाड़ा,पोखरनी,चारूवा,हरिपुरा आदि गांवों के समूहों की महिलाएं अपने उत्पाद के साथ शामिल होंगी।
तीन दिनी मेले में बांस से तैयार विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोग की और घरेलू सजावट की सामग्री मिलेगी। इसके अलावा चायपत्ती,मंदिर के फूलों से बनी जैविक खाद,मसाला,चप्पल,पूजन सामग्री,मसाले,पापड़,अचार,नमकीन,वाशिंग पावडर,सजावटी सामग्री,सोया बिस्किट,अगरबत्ती,होजयरी आइटम,नमक,गमले,,हैंडवाश,सेनेटरी पेड आदि सामग्री मिलेगी।
Published on:
02 Oct 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
