हरदा.लव जिहाद का शिकार हुई युवती को ब्लैकमेल कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले आरोपी साजिद अंसारी को फांसी देने और उसके घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा मंगलवार रखा बंद पूरी तरह सफल रहा। घटना के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी ने इसे समर्थन दिया। राजस्व व पुलिस अफसरों के बीच बड़ा मंदिर के सामने 4 बार संगठन के लोगों से चर्चा हुई,लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को भी बंद का एलान किया। इस दौरान हर घर से बेटियां व महिलाएं इसमें शामिल
-शुक्रवार रात ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने वाली युवती को न्याय और मुख्य आरोपी साजिद अंसारी को फांसी दिलाने,उसके घर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर सर्वहिंदू समाज के आव्हान पर मंगलवार को सुबह से शहर का चप्पा-चप्पा बंद रहा,जिसने लाकडाउन की याद ताजा कर दी।बड़ा मंदिर के सामने सुबह 7 बजे से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने समर्थन देते हुए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। दिनभर नारेबाजी हुई। आरोपी के घर केस सामने बेरिकेटिंग की गई। नपा ने नपाई की।तहसीलदार आरके झरबडे,संयुक्त कलेक्टर केसी परते,टीआई संतोष चौहान व अन्य अधिकारी बातचीत करने आए,लेकिन बात नहीं बनी। धरने में दीपकराज सोनी,एड.प्रकाश टांक,श्याम शर्मा,सुनील राजपूत,सुदीप मिश्रा,गिरजाशंकर राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। एहतियात के तौर पर दूसरे थानों का बल भी तैनात रहा।
बेटियां इस हेल्प लाइन नंबर पर बताएं:
धरने में शामिल हुई नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा कि,कई बेटियां ऐसे लोगों के षडयंत्र का शिकार हो जाती हैं। बदनामी के डर से वे किसी को कुछ बता नहीं पाती हैं। बाद में इस तरह चुपचाप मौत को गले लगा लेती हैं। उन्होंने कहा कि वे समाज में सिर उठाकर जिएं,कायरों की तरह घुट घुट कर नहीं। कमेडिया ने कहा कि यदि क्षेत्र में किसी के साथ यदि ऐसी कोई घटना हुई है या उन्हें कोई इस तरह से ब्लैकमेल कर रहा है तो वे उनके हेल्प लाइन या मोबाइल नंबर पर जानकारी दें। वे उसकी पूरी मदद करेंगी। उसका नाम पहचान गोपनीय रहेगी,जिससे किसी अन्य बेटी को ऐसा कदम न उठाना पड़े। उन्होंने आरोपी साजिद अंसारी को फांसी देने व उसके घर बुल्डोजर चलाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि,ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले दरिंदे सभ्य समाज के लिए कलंक है। ये जीवित रहेंगे तो कल किसी और को निशाना बनाएंगे।पूर्व नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ हो। लव जिहाद की धाराएं बढ़ाएं।
यह था मामला:
6 अक्टूबर की रात को 26 साल की युवती ट्रेन से कट गई। उसके मोबाइल में मिले सुसाइट नोट से उसकी मौत का राज खुला। उसी के मोहल्ले में रहने वाले साजिद अंसारी ने उसे शादी का झांसा देकर रेप किया। वीडियो बनाया। ब्लैकमेल कर 1.65 लाख रुपए ऐंठ लिए। रुपए वापस मांगने पर 1 लाख और मांगे। 10 दिन में रुपए न देने पर अपहरण कर गैंगरेप कर वीडियो वायरल करने,जान से मारने की धमकी दी। हिंदू धर्म के बारे में अनर्गल टिप्पणी की। इससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
आक्रोश इसलिए:
जीआरपी ने घटनास्थल से मोबाइल जब्त किया। इसमें सुसाइट नोट था। परिजनों को अगले दिन बताया। 9 अक्टूबर की रात 11 बजे तक एफआईआर की कॉपी नहीं दी। मुख्य आरोपी साजिद अंसारी से पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं लिया। परिजनों ने जो 3 नाम बताए,उनसे पूछताछ नहीं की। मृतक को आखिरी बार 79 मिस्ड कॉल क्यों किए। मृतका का वीडियो किसने बनाया। आरोपी को बिना अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ किए जेल क्यों भेजा। 1.65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किस नंबर पर कराया गया। मृतका के घर की गली से रात्रि गश्त क्यों बंद की।
ये हैं मांगें:
मृतका से रुपए ऐंठे,अड़ीबाजी व लव जिहाद की धारा बढ़ाई जाए।
-आरोपी का मकान तोड़ा जाए।
-पुलिस ने सुसाइट नोट 48 घंटे बाद क्यों बताया,इसकी जांच हो।
-आरोपी साजिद अंसारी का पूछताछ के लिए रिमांड न लेने की जांच हो।
-दोषी को फांसी की सजा दें। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले।
जिन नंबरों से कॉल आए उनकी,इमेल,एसएमएस की जांच हो
निष्पक्ष जांच के लिए जांच अधिकारी जीआरपी आरएस चौहान को हटाएं।
अब आगे यह: प्रशासन के सुस्त रवैए से नाराज सभी लोगों ने बुधवार को भी हरदा बंद का आव्हान किया। महिलाएं मंदिर के सामने धरने पर बैठेंगी। पुरुष कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।चक्काजाम करेंगे।रेल रोको आंदोलन पर भी चर्चा हुई।नजूल से नक्शा,रिकार्ड,निर्माण अनुमति आदि की जांच कर आरोपी की घर तोड़ने की मांग की जाएगी।
इन बिंदूओं की जुटा रही पुलिस जानकारी:
पुलिस सुसाइट नोट के अलावा अन्य बिंदूओं को लेकर आरोपी से जानकारी जुटा रही है। आरोपी ने मृतका से कब कहां रेप किया। वीडियो किसने बनाया। उसके साथ कौन कौन थे। क्या यह वीडियो अन्य लोगों से शेयर किया है। वीडियो को आधार बनाकर पहली बार 1.65 लाख रुपए किस माध्यम से लिए। युवती यह रुपए कहां से लायी। उधारी के रुपए वापस मांगने पर एक लाख रुपए और क्यों मांगे। 10 दिन में रुपए न देेने पर गैंगरेप कराने की धमकी देने और शादी नहीं करने तथा यहीं रहकर रुपए कमाकर देने का दबाव डालने के पीछे आरोपी की क्या मंशा थी। रेप करने,वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठने के बाद भी धर्म के बारे में अनर्गल बातें करते हुए जान से मारने की धमकी देने की क्या वजह रही होगी।
इनका कहना है
धरने पर बैठे संगठन के लोगों से बातचीत हुई। उनके ज्ञापन की मांगें सुनी। प्रक्रिया अनुसार हो सकने वाली और नहीं होने वाली कार्रवाई को लेकर भी बातचीत हुई। शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला।
-केसी परते,संयुक्त कलेक्टर,हरदा