
motorcycle
खिरकिया. दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिडंत में १२ वर्षीय बालक सहित 5 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रामटेक के समीप हुई दुर्घटना में एक बाइक पर सवार प्रितेश पिता दिनेश उम्र 12 वर्ष, दिनेश पिता हुकुमचंद निवासी रामटेक, जगदीश पिता हुकुमचंद निवासी छुरीखाल सभी को पैर व अन्य जगह पर चोट आई है। इनका प्राथमिक उपचार कर डॉ. दीपक तिवारी ने किया तथा खंडवा रैफर किया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार कुर्बान गफ्फार उम्र 30 वर्ष, विजय रामसिंह उम्र 27 वर्ष निवासी दीपगांव का प्राथमिक उपचार करने के बाद हरदा रैफर किया गया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
