16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं ने कहा एक माह से नहीं मिला हमें नाश्ता

-निरीक्षण में सामने आई सच्चाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vijay Vishnoi

Jul 30, 2017

month

month

टिमरनी. नगर में संचालित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास व प्री मैट्रिक एससी एसटी छात्रावासों का जनपद अध्यक्ष निधि राजपूत तथा जनपद सदस्य निशा दुबे ने निरीक्षण किया। भोजन कक्ष, कोचिंग कक्ष, शयन कक्ष, शौचालय में सफाई व्यवस्था देखी गई। कुछ छात्राओं ने बताया कि हमें एक माह से नाश्ता नहीं मिला है। ना ही मीनू अनुसार भोजन मिल रहा है। जनप्रतिनिधियों ने छात्रावास प्रबंधक ममता अग्निभोज से सवाल जवाब किए तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। भोजन स्टॉक सामग्री में भी कमी दिखी। एक दो किलो चावल ही नजर आए। नाश्ते के लिए छात्रावास अधीक्षक ने कहा कि आज होटल में नाश्ता ही खत्म हो गया था। इस वजह से नाश्ता नहीं आ पाया। छात्राओं ने कहा कि हमें एक माह में सिर्फ एक बार ही नाश्ता मिला है। अधीक्षक कहने लगीं कि आवंटन ही नहीं आया आया है। इस कारण परेशानियां आ रही है।
खून की जांच कराने की मांग :
छात्राओं ने अपने ब्लड ग्रुप की जांच कराने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि बद्रीनारायणसिंह राजपूत ने बीएमओ डॉ. एमके चौरे से बात की। डॉ. चौरे ने कहा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नाम एसडीएम व जनपद सीईओ को पत्र दिलवा दीजिए। आदेश मिलते ही जांच करने आ जाएंगे। जैव विविधता संघ के अध्यक्ष सुनील दुबे ने खाद विभाग की टीम भी समय-समय पर छात्रावास में आकर भोजन सामग्री का निरीक्षण करे यह मांग की। जनप्रतिनिधियों ने अधीक्षक से किराना सामान खरीदी का स्थान पूछा तो उन्होंने कहा कहीं से भी खरीद लेते हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे कलेक्टर से मुलाकात कर छात्राओं की समस्याएं अवगत कराएंगे।