
accident
कांकरिया (हरदा). क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। एक मकान सहित शौचालय की दीवार गिर गई। बड़ा हादसा होने से टल गया। सोमवार रात करीब 11 बजे लखन लुनिया का परिवार सोया हुआ था। अचानक जोर की आवाज के साथ मकान के पिछले हिस्से की दीवार और शौचालय की दीवार गिर गई। आवाज आने के साथ लखन लूनिया की नींद खुल गई। वह आगे और परिवार के सदस्यों को भी जगाया। दीवार का कुछ भाग अंदर की और कुछ भाग बाहर की साइड गिरा। उन्होंने बताया कि अगर मकान पर लगी लकड़ी साइड में नहीं टिकती तो पूरा मकान परिवार के सदस्यों के ऊपर गिर सकता था।उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है, ताकि मकान की दीवार को पुन: बनाया जा। इस संबंध में पंचायत के सचिव दिनेश पंचोली ने बताया कि आज कल पंचायत के पास आर्थिक मदद के लिए कुछ भी प्रावधान नहीं है। हितग्राही को तहसील कार्यालय में आवेदन देकर समस्या से अवगत कराना होगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
