22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमगांव के देवेंद्र विश्नोई बने मप्र केसरी

पुरस्कार में दिया एक किलो चांदी का गदा और 25 हजार नकद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gurudatt Rajvaidya

Dec 26, 2016

mp kesari

mp kesari

हरदा. इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ मप्र के तत्वावधान में जबलपुर के भानतलैया स्थित मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में नीमगांव निवासी पहलवान देवेंद्र विश्नोई ने इस वर्ष का मप्र केसरी ओपन चैलेंज खिताब अपने नाम किया है। उन्हें पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए नकद एवं एक किलो चांदी का गदा दिया गया। यह प्रतियोगिता वर्ष में एक बार होती है। इसमें पूरे प्रदेश के पहलवान शामिल होते हैं। इस प्रतियोगिता में 74 से लेकर 125 किलो भार वर्ग के पहलवान शामिल हुए। हरदा जिले से पहली बार मिट्टी पर होने वाली प्रतियोगिता में मप्र केसरी का खिताब देवेंद्र ने अपने नाम किया है। इससे पहले वर्ष 2010 में मेट में आयोजित होने वाली मप्र केसरी प्रतियोगिता भी प्रथम स्थान पाया था। देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने देश के द्रोणाचार्य अवार्डी उनके गुरु शिवराम पटेलए अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर विश्नोई, हिंद केसरी रोहित विश्नोई, राजकुमार विश्नोई से कुश्ती के गुर सीखे हैं।