31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भुआणा के गायकों के स्वर को दिल्ली में मिला कबीर कोहिनूर सम्मान

हरदा। भुआणां अंचल के लोक गायकों को उनके सुरों की जादूगरी के लिए इस साल दिल्ली में आयोजित समारोह में कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें हरदा के गायक कलाकार सुमित शर्मा,मिशा शर्मा को यह सम्मान दिया गया। इसमें देशभर के विभिन्न प्रांतों से कला,संगीत,संस्कृति,समाजसेवा,शिक्षा आदि क्षेत्रोें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। मिशा व सुमित शर्मा को पहले भी विभिन्न अवसरों पर अलग अलग राज्यों पर कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ---दिल्ली में आयोजित हुए सम्

less than 1 minute read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Feb 11, 2023

भुआणा के गायकों के स्वर को दिल्ली में मिला कबीर कोहिनूर सम्मान

Singers of Bhuana got Kabir Kohinoor Award in Delhi

यह समारोह संत कबीर सेवा आश्रम नागौर (राजस्थान) सनातन धर्म ट्रस्ट भारत,संत कबीरनगर यूपी व कबीर समाधिस्थल मगहर के संयुक्त तत्वावधान में जनपथ स्थित डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। जिसमें जिम्बाब्वे, न्यूयॉर्क, कोलंबिया,लंदन, कनाडा सहित विश्व से कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। यहां देश के सभी राज्यों से कई गुणी लोग आए थे।आयोजन की प्रथम श्रेणी में देश के 100 असाधारण हस्तियों को और द्वितीय श्रेणी में 100 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को चयनित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू,रेल्वे बोर्ड के चैयरमेन रमेशचंद्र रतन,भारत सरकार के पूर्व की बोर्ड सदस्य भारत भूषण महंत नानकदास महाराज,आरएसएस दिल्ली प्रांत प्रमुख महंत सुधीरदास शास्त्री,वेबीस्टोन बाइबिल यूनिवर्सिटी जिम्बाब्वे के मानद कुलपति डॉ.सौरभ पांडे ,नोएडा फिल्मसिटी के फाउंडर संदीप मारवाड़ी उपस्थित रहे।


मिशा को मिल चुका है स्त्री शक्ति अवार्ड

मिशा शर्मा को दिसंबर 21में स्त्री शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें यह सम्मान लड़कियों को संगीत,नृत्य और समाज सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए दिया गया। उन्हें सुर और समाज म्युजिक प्रोडक्शन मुंबई ने वार्षिक पदमश्री एमटी व्यास स्त्री शक्ति सम्मान दिया। अनुराधा पौडवाल ने देशभर की 4 महिलाओं को यह सम्मान दिया,मिश्रा इन्हीं में से एक है।
फोटो 1 हरदा। दिल्ली में मिला कबीर कोहिनूर सम्मान।

Story Loader