गर्मी शुरू होते ही नगर में देसी मटके की दुकान सज गई है। गोंदागांव के अशोक प्रजापति ने बताया की नगर में 3 स्थानों पर दुकान लगाई है। प्रति मटके की कीमत सौ रुपए से लेकर एक सौ चालीस रुपए तक की है। गरीबों पर इन कीमतों का भारी असर पड़ते नजर आ रहा है। क्योंकि पिछले वर्ष यही देसी मटके लगभग 50 से 80 रुपए तक बिक रहे थे।