16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे चला धरना, लव जिहाद के आरोपी के घर का अतिक्रमण तोड़ने के साथ खत्म

हरदा.लव जिहाद के आरोपी साजिद अंसारी का घर तोड़ने,उसे फांसी देने और इस षडयंत्र में शामिल उसके परिजन व सहयोगियों को आरोपी बनाने,1.65 लाख रुपए वापस दिलाने,जांच अधिकारी बदलने, धाराएं बढ़ाने की मांगों को लेकर मंगलवार सुबह से शुरू हुआ धरना बुधवार को आरोपी के घर का अतिक्रमण तोड़ने व 10 मांगें मानने के बाद खत्म हुआ। मृतका को न्याय और दोषियों को सजा दिलाने के इस आंदोलन को पूरे शहर बंद रखकर सभी ने एतिहासिक समर्थन दिया। सर्व हिंदू संगठनों के कृतज्ञता जताने के बाद दोपहर 12 बजे से दुकानें खुलने लगीं।

3 min read
Google source verification

हरदा

image

Mahesh bhawre

Oct 11, 2023

 24 घंटे चला धरना, लव जिहाद के आरोपी के घर का अतिक्रमण तोड़ने के साथ खत्म

The protest lasted 24 hours, ended with demolition of encroachment on the house of Love Jihad accused.

मंदिर में बना भोजन,पंडाल में रात भर सोए लोग:
इस संवेदनशील मामले को सभी ने गंभीरता से लिया।पूरा शहर सुबह से बंद था। लोग दिनभर धरना स्थल पर डटे रहे। विभिन्न संगठनों के लोग,जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दिया। सभी ने आरोपी को फांसी की मांग को दोहराया। शाम तक जब प्रशासनिक कार्रवाई लचर दिखी तो बुधवार को बंद का एलान कर दिया गया। मंदिर में ही सभी के लिए भोजन बनने लगा। रातभर लोग पंडाल में ठहरे। विभिन्न वार्डों से भी लोग आए। बुधवार को महिलाओं द्वारा प्रदर्शन करने व चक्काजाम,रेल रोकने की तैयारी पर देर रात तक रणनीति बनती रही।मानपुरा के हाजी चौक पर संदिग्ध गतिविधियाें की निगरानी व मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए लोगों ने नपा सीएमओ कमलेश पाटीदार से सीसीटीवी लगवाने की मांग की।पुलिस से यहां पूर्व में बना पुलिस सहायता केंद्र शुरू करने की मांग की।

मामला एक नजर में:
शुक्रवार रात पौने 8 बजे उदयोग नगरी एक्सप्रेस से कटकर एक युवती ने खुदकुशी कर ली। उसके मोबाइल से सुसाइट नोट मिला। जिसमें उसने मोहल्ले के ही आरोपी साजिद अंसारी द्वारा उसे प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने,वीडियो बनाने और बाद में 1.65लाख रुपए ऐंठने का जिक्र था। सुसाइट नोट में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने बाद में एक लाख रुपए और मांगे। 10 दिन में रुपए न देने पर गैंगरेप और उसका वीडियो वायरल करने,जान से मारने सहित हिंदू धर्म को लेकर अनर्गल बातें कहीं।जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी की। मृतका ने इस कदम के लिए परिजनों से माफी मांगते हुए साजिद अंसारी को सजा दिलाने की मांग की बात लिखी। मामला लव जिहाद का होने केे कारण हिंदू संगठन आगे आए। आक्रोशित हिंदू समाज ने एकजुट होकर बड़ा मंदिर के सामने धरना शुरू किया। आरोपी साजिद अंसादी पहले से ही विवाहित था।

रात में हुई बात,बनी रणनीति:
बड़ा मंदिर के सामने दिनभर धरना चला। पुलिस व राजस्व अफसर आए। 4 बार बातचीत हुई,लेकिन बेनतीजा रही। गुस्साए सर्व हिंदू संगठनों ने महिलाओं व बेटियों द्वारा धरना देने तथा पुरुषों द्वारा चक्काजाम रेल राेकने जैसे आंदोलन सहित बुधवार को भी बंद का ऐलान कर दिया।जनाक्रोश देख पुलिस प्रशासन की सांस फूलने लगी।रात को एसपी कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। इसमें 10 बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद अगली कार्रवाई की रणनीति बनी। प्रतिनिधिमंडल ने एक प्लॉट के अलग अलग हिस्सों पर 3 पीएम आवास के लिए राशि देने,नजूल से नक्शा,खसरा,रिकार्ड चेक कर आगे कार्रवाई की भी प्रमुखता से मांग रखी। सभी बातों पर सहमति के बाद आगामी रणनीति तय हुई।

सुबह 5.30 को चली जेसीबी:
मंगलवार को ही पुलिस,प्रशासन ने आरोपी साजिद अंसारी के घर के सामने बेरिकेटिंग कराई। नपा ने नपाई की। बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे से 6 बजे के बीच नपा का अमला भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मानपुरा जेसीबी लेकर पहुंचा। जहां टीम में नपाई में अतिरिक्त पाए निर्माण को जेसीबी के पंजे से तोड़ा। जेसीबी और ड्रिल मशीन की आवाज,वाहनों के सायरन की आवाज से आसपास के मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए।

ये हैं मांगें
-जीआरपी ने सुसाइट नोट 48 घंटे क्यों छिपाया,दोषी पर कार्रवाई हो।
-एफआईआर की कॉपी देने में 72 घंटे क्यों लगे।
-साजिद से सुसाइट नोट,79 मिस्ड कॉल के बारे में बिना पूछताछ जेल क्यों भेजा
-यदि हिरासत में पूछताछ की तो किन नामों का खुलासा हुआ।
-आरोपी को कोर्ट में पेश करने की पीड़ित परिवार को सूचना क्यों नहीं दी।
-पीड़ित परिवार द्वारा बताए लोगों को आरोपी क्यों नहीं बनाया।
-इस षडयंत्र में आरोपी के कौन परिजन व सहयोगियों को आरोपी बनाएं।
-निष्पक्ष जांच कर धाराएं बढ़ाई जाएं,मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाएं।
-जीआरपी टीआई रामस्नेही चौहान को जांच से हटाएं।
-दोषी को फांसी की सजा दी जाए। 3 पीएम आवास की जांच हो।
-साजिद द्वारा ऐंठे 1.65 लाख रुपए वापस दिलाए जाएं।

नपाध्यक्ष की पहल...
नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने मंच से कहा कि यदि किसी बहन व बेटी को कोई बदमाश इस तरह से परेशान कर रहा हो,और वह बदनामी के डर से परिजनों या पुलिस को यह बात नहीं बता पा रही हो तो मुझे 9340335984 पर बताएं। आपका नाम पहचान गोपनीय रखकर हर संभव मदद की जाएगी।

इनका कहना है
कलेक्टर,एसपी से मंगलवार रात को प्रतिनिधिमंडल की चर्चा हुई। सर्व हिंदू संगठनों की सभी मांगें मानने व निष्पक्ष कार्रवाई का विश्वास दिलाया। बुधवार सुबह आरोपी के घर का अतिक्रमण हटाया गया। इसके बाद सहयोग व समर्थन के लिए सभी का आभार जताया,और दुकानें खोलने का आग्रह किया।
-प्रकाश टांक,एडवोकेट,धरने की अगुवाई कर्ता