
recruitment
हंडिया. खेड़ा वेयरहाउस की बाउंड्रीवाल का घटिया निर्माण और उसके पास मुरम की भर्ती के कारण युवक की जान चली गई। गुरुवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाउंड्रीवाल अचानक ढह गई थी, जिसमें मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई थी। बाउंड्रीवाल से सटकर करीब पांच झोपड़ी बनी हुई है। दिनेश पिता जुगल कोरकू घटना के समय खाना खा रहा था। बाउंड्रीवाल का करीब ४० फीट लंबा हिस्सा उस झोपड़ी पर गिरा जहां, दिनेश खाना खा रहा था। करीब पांच मकान के पिछले हिस्से भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाउंड्रीवाल ढहते ही लोगों ने झोपडिय़ों से बाहर भागकर जान बचाई।
ग्रामीणों ने कहा घटिया निर्माण हुआ :
ग्रामीण चतर सिंह कोरकू ने बताया की बाउंड्रीवाल का निर्माण काफी घटिया हुआ है। ग्रामीण सुंदर लाल कोरकू ने बताया की दीवार के अंदर एक माह पहले मुरम डाली गई थी। पानी होने के कारण मुरम के वजन के कारण बाउंड्रीवाल ढह गई। सुंदर लाल ने बताया की यह बाउंड्रीवाल करीब १२ फीट ऊंची है, जिससे करीब आठ फीट दूर झोपडिय़ा बनी है। मृतक दिनेश कोरकू का चार वर्ष का एक मात्र पुत्र है।
इनका कहना है...
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। प्रकरण बनाकर एसडीएम को भेजा है। मृतक का मकान पूरी तरह नष्ट हो गया है। चार अन्य मकानों को क्षति हुई है। पटवारी की जांच रिपोर्ट मिलने पर उचित मुआवजा दिया जाएगा।
-अलका एक्का, तहसीलदार
Published on:
21 Jul 2017 09:04 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
