
ground
खिरकिया. खंडस्तरीय लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन शुक्रवार को ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में किया गया। कलेक्टर अनय द्विवेदी, एसपी राजेश कुमार सिंह, अपर कलेक्टर बाबूलाल कोचले, जिपं सीईओ डॉ. केडी त्रिपाठी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति हुए। कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। शिविर के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत और राजस्व 5-5, खाद्य विभाग के 2 और पीएचई, स्वास्थ्य विभाग व जनपद से संबंधित 1-1 आवेदन प्राप्त हुआ। कुछ का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान जपं अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि संतोष कलम, कृषि समिति सभापति ममता कलम, टीआई प्रमेंद्र कुमार सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने जानकारी दी कि 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक कृषकों को नि:शुल्क खसरा नकलों का वितरण किया जाएगा।
दीवार पर अंकित करें मोबाइल नंबर :
कलेक्टर ने सभी जमीनी कर्मचारियों को पंचायत मुख्यालय पर रहने के लिए रोस्टर तय कर अपने अधिकारियों को दें। पंचायत भवन सहित ग्रामों की अन्य शासकीय दीवारों पर पंचायत मुख्यालय पर रहने का समय व दिन अंकित व मोबाइल नंबर अंकित करें। मैदान कर्मचारी कम से कम 4 दिन पंचायत मुख्यालय पर भ्रमण करें।
Published on:
28 Jul 2017 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
