हरदा

ये कैसा समर्थन,3 दिन बीते,6 केंद्रों पर एक दाना भी नहीं खरीदा

  हरदा.गर्मी की मूंग की खरीदी के लिए सरकार ने 12 जून से खरीदी की घोषणा के साथ ही तीनों 6 खरीदी केंद्रों के वेयर हाउस में तौल कांटों का पूजन भी कर दिया,लेकिन किसी भी सेंटर पर मूंग का तीन दिन में एक दाना भी नहीं खरीदा गया। खरीदी शुरु नहीं होने का कारण भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने से एनआईसी सिस्टम में तकनीकी खामी से पोर्टल नहीं खुलना,हम्माली की दरों में की गई कटौती बताया जा रहा है। इधर जल्द ही खरीदी शुरु नहीं होने पर किसान कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

2 min read
Jun 15, 2023
What kind of support is this, 3 days have passed, not a single grain has been bought at 6 centers

---सरकार के दावे के बावजूद भी जिले में समर्थन मूल्य पर आज तक खरीदी शुरु नहीं हो सकी। 12 जून से खरीदी का ढिंढोरा पीटा गया। इसी के साथ दिखावे के लिए वेयर हाउस में तौल कांटों के पूजन भी कर दिए गए। लेकिन केंद्र पर मूंग बेचने के लिए आने का पूछ रहे किसानों को समितियां हम्माल न होने व मजदूरी की दरों में कमी का हवाला देकर अभी आने से इंकार कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में जनप्रतिनिधि मसनगांव,अबगांव खुर्द,सिराली व रहटा में केंद्रों का शुभारंभ कर चुके हैं। अबगांव खुर्द में केंद्र पर तौल कांटों का पूजन मंत्री कमल पटेल ने खुद किया था। इस जिले में एक लाख 6 हजार हेक्टेयर में मूंग बोयी गई। एमएसपी पर मूंग बेचने के लिए 34615 किसानों ने पंजीयन कराया। इधर मंडी में बुधवार को मूंग 2800 से 7300 के बीच बिका। जिससे किसानो को प्रति क्विंटल 5 से 7 सौ रुपए का नुकसान हो रहा है।


3 दिन से नहीं खुल रहा पोर्टल:
विभागीय सूत्रों और समितियों की मानें तो खरीदी शुरु होने के पहले दिन से ही ई उपार्जन का पोर्टल नहीं खुल रहा है। ऐसे में समितियां खरीदी नहीं कर सकेंगी। सोमवार से ही पोर्टल बंद है। ऐसे में समितियां खरीदी करेंगी तो पोर्टल पर उसकी इंट्री नहीं हो पाएगी। जिससे बिल जनरेट करने में दिक्कत आएगी। ऐसे में समितियों की माथापच्ची बढ़ जाएगी। किसानों को समय पर भुगतान नहीं हो पाएगा।


आग लगने से व्यवस्था ठप:
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मूंग खरीदी शुरु नहीं होने के पीछे भोपाल में सोमवार को सतपुड़ा भवन में लगी आग भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आगजनी में एनआईसी के सिस्टम पर भी असर पड़ा है। फिलहाल तकनीकी खामी के कारण वह काम नहीं कर रहा है। अभी जब तक उसकी व्यवस्था सुचारु नहीं होगी,तब तक खरीदी शुरु होना पाना मुशिकल है। सोमवार तक इसके ठीक होेन की उम्मीद जताई जा रही है।


हम्माली की दरों में कमी से समितियां हटी पीछे:

सरकार ने इस साल समर्थन मूल्य पर खरीदी के एवज में हम्मालों की दी जाने वाली मजदूरी की दरों में अचानक कटौती कर दी है। इससे खरीदी करने वाली समितियां खुद को घाटे में मानते हुए खरीदी से हाथ खींच रही है। नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में समितियों ने लिखित में अफसरों को आवेदन देकर कहा कि वे कटौती के बाद 12 रुपए प्रति क्विंटल के मान से खरीदी में असमर्थ हैं। इधर हरदा में रुपीपरेटिया समिति के मुकेश तिवारी ने बताया कि अभी जनप्रतिनिधियों से बातचीत चल रही है। संगठन ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। समिति सूत्रों के अनुसार गेहूं खरीदी में हम्माली की दरें 16.76 रुपए थी। हैंडलिंग चार्ज व अन्य खर्च के लिए 12 रुपए प्रति क्विंटल दिए जा रहे थे। अब 12 रुपए क्विंटल हम्माली दर से खरीदी के आदेश जारी हुआ है। इससे समितियों के पास हम्मालों का टोटा हो गया है।


इनका कहना है

अभी ई उपार्जन पोर्टल नहीं चलने से खरीदी नहीं हो पा रही है। यह तकनीकी खामी भोपाल स्तर से है।
-वासुदेव भदौरिया,सहायक आयुक्त सहकारिता,हरदा

कृषि मंत्री को केवल उदघाटन भूमिपूजन से ही मतलब है। 1 जून से खरीदी शुरु करने की घोषणा की फिर 12 जून नई तारीख तय की। इस दिन केवल उदघाटन किया। आज तक किसी केंद्र पर एक भी दाना नहीं खरीदा गया। जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन करेंगे।
-मोहन विश्नोई,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस

Published on:
15 Jun 2023 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर