पुलिस का मानना है कि हो सकता है तीनों ने सल्फास का सेवन किया लेकिन इसका इसका असर नहीं होने पर संजय ने बाद में पत्नी और बेटी की हत्या कर खुद आत्महत्या की हो। बहरहाल, पुलिस की पूरी जांच अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिक गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। देहात टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।