हरदोई

बुझ गए घरों के चिराग, दो दोस्त डूबे, नहीं मिले शव

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में नहर में नहाने गए दो दोस्त डूब गए। देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान उनके शव नहीं मिल सके थे। नहर में डूबने वाला शिवम दो बहनो में अकेला था।

less than 1 minute read
Jun 11, 2023

Hardoi News: हरदोई जिले के महाराजपुर गांव निवासी दो दोस्त शारदा सागर डैम से निकलने वाली सब्सिडी हरदोई ब्रांच नहर (खारजा) में नहाते समय डूब गए। सूचना के बाद पहुंची पीएसी, एसएसबी और गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद भी देर शाम तक दोनों के शव नहीं मिले ‌थे। जानकारी के अनुसार, माधोटांडा क्षेत्र के गांव महाराजपुर के रहने वाले दो दोस्त प्रसनजीत और शिवम चार दोस्तों के साथ शारदा डैम से निकलने वाली सब्सिडी हरदोई ब्रांच नहर में नहाने पहुंचे थे। सभी नहर के पानी में उतरकर नहाने लगे। तभी देखते देखते ही शिवम और प्रसनजीत गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। डूबता देख सभी साथियों में चीख पुकार मच गई। एक साथी के सूचना देने के बाद पास में ही स्थित चेक पोस्ट से एसएसबी जवान पहुंचे, लेकिन उन दोनों को ढूंढ नहीं पाएं।

पीएसी और गोताखोरों को भी नहीं मिले शव
सूचना के बाद परिजन समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। एसओ अचल कुमार भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान से संपर्क किया और नहर को बंद करवाया। इसके बाद एसएसबी, पीएसी की टीम के अलावा गोताखोर नहर में शवों की तलाश करते रहे। लेकिन उन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद दोनों युवकों के परिजन बदहवास हो गए। देर रात तक दोनों के परिजन अपने बेटे का इंतजार करते रहे।

इकलौता चिराग बुझने से बदहवास हो गई मां
शिवम अपनी दो बहनों में अकेला भाई था। प्रसनजीत दो भाई और एक बहनों में तीसरे नंबर का था। दोनों डी फार्मा कोर्स पूरा करके ट्रेनिंग कर रहे थे। परिजनों का कहना है की कुछ दिन पूर्व ही दोनों घर आये थे।

Published on:
11 Jun 2023 11:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर