
हरदोई. यूपी के हरदोई में महिलाओं संबंधी होने वाले अपराधों के खुलासे के बाद यह बात सामने आ चुकी है कि यु़वा ही नहीं अधेड़ों की भी मानसिकता विकृत हो रही है, जिसके चलते पुलिस के लिए अपराधों को रोकना अब बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस अफसर भी मानते हैं कि अपराधों को रोकने के लिए अब आम लोगों को भी जागरूक रहकर ऐसे लोगों पर नजर रखने के साथ ही पुलिस को सूचना देनी होगी। ताजा मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पूर्व हुई किशोरी की हत्या के मामले में जब पुलिस ने खुलासा किया तो लोग दंग रह गए। इस मामले में एक 48 वर्षीय अधेड़ ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के लिए उसे बेरहमी के साथ गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया था।
खेत पर खाना देने जा रही थी किशोरी
हरपालपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी थी जब घर से खेत पर खाना देने गई किशोरी को किसी ने अगवाकर उसको गन्ने के खेत मे ले जाकर बेदर्दी से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था। हरपालपुर थाना क्षेत्र के घुटाइया गांव में रहने वाले रामदीन की 15 वर्षीय पुत्री पूजा खेत पर काम कर रहे परिजनों के लिए खाना लेकर गयी थी। जब वो खाना लेकर खेत पर नहीं पहुंची और न घर लौटी तो परिजनों ने उसको तलाशना शुरू किया तो घर से कुछ दूरी पर स्थित एक गन्ने के खेत मे उसका शव पड़ा मिला था।
रेप में हुआ असफल तो किशोरी को मौत के घाट उतार दिया
पूजा की हत्या किसी ने धारद्वार हथियार से गला रेत कर बहुत बेहरमी से की गई थी। एसपी विपिन मिश्र ने इस मामले का खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए थे, जिसके बाद बीते दिन हरपालपुर थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अधेड़ व्यक्ति सतीरा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया आरोपी ने दुष्कर्म करने की नीयत से किशोरी को दबोचा था और असफल रहने पर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
Updated on:
16 Dec 2017 02:54 pm
Published on:
16 Dec 2017 02:50 pm

बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
