
एक्सक्लूसिव : नवनीत द्विवेदी
हरदोई. योग गुरु रामदेव के बाद अब प्रदेश की योगी सरकार योग की ओर चल पड़ी है। सरकार ने प्रदेश के 40 जिलों में 'योगा वेलनेस सेंटर' की जिम्मेदारी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सालयों को दी है। हरदोई में है योग वेलनेस सेंटर खोलने की जिम्मेदारी आयुर्वेदिक विभाग उठाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से तैयारियां शुरू हो गई है। जल्द ही जल्दी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में लोगों को दवा मिलने के साथ ही योगा क्लास भी मिलेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय और होम्योपैथिक चिकित्सालयों में योगा क्लास शुरू कराने के आदेश संबंधित विभागों को जारी किए हैं। विभाग के लोगों ने बताया कि 'योगा वेलनेस सेंटर' शुरू करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार से आदेश आ चुका है, जिसमें प्रदेश के 40 जिलों को लिया गया है।
हरदोई समेत उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में योगा सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर्स में लोगों को योग प्रशिक्षक और योग सहायक योग सिखाएंगे। कुछ जिलों में इन योगा सेंटर्स को संचालित करने की जिम्मेदारी आयुर्वेद विभाग को मिली है तो कुछ जिलों में इसकी जिम्मेदारी होम्योपैथी विभाग को मिली है। हरदोई में योगा वेलनेस सेंटर संचालित करने का जिम्मा आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी निभाएंगे। इसको लेकर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी और होम्योपैथी अधिकारियों ने प्रभारी सीडीओ राजितराम मिश्रा के साथ मीटिंग कर योजना के बारे में पूरी जानकारी दी।
हरदोई में योगा वेलनेस सेंटर खोलने के लिए 7 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का सर्वे किया गया है। इसमें सदरपुर स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन में इस सेंटर को संचालित किए जाने का प्रस्ताव बनाया गया है। सेंटर के संचालन के लिए विभाग द्वारा योग प्रशिक्षक और योगा सहायक की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में प्रभारी सीडीओ बलराम मिश्र ने पत्रिका प्रतिनिधि को बताया की शासन की गाइडलाइन अनुसार ही पूरी कार्य योजना को अमल में लाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। जल्दी हरदोई में यह योगा मिलने सेंटर का संचालन शुरू हो जाएगा ।
Published on:
03 Aug 2017 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
