
हरदोई. खेतों में लगी भीषण आग से सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई । दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल पूरी तरह जलकर राख होने की खबर है । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस दौरान गांव में हाहाकार मचा रहा । बिलग्राम कोतवाली के हल्लीपुर गांव में हुई इस आग दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने दौरा कर मौका मुआयना कर पीड़ितों को सहायता आदि के लिए कार्रवाई शुरू की है ।
उधर गत दिन चूल्हे की चिंगरी से एक दर्जन घरो मे लगी आग से कासिमपुर-थाना छेत्र के भटौली गांव में कोहराम मच गया था । रसूले पुत्र टिक्कू के घर में खाना बन रहा था। ठीक उसी समय चूल्हे में जल रही आग ने फूस की टटिया में पकड़ लिया और देखते आग ने पड़ोस के एक दर्जन घरों को अपनी चपेट मे ले लिया। तेज पछुवा हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक आग अपने पूरे सबब पे थी। आग की इतनी तेज लपटों के बीच गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाई और लाठी डंडो व घर में प्रयोग होने वाले नलो से निकलने वाले पानी को बाल्टी में भर कर आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बबलू पुत्र सुमेर, बंशीलाल पुत्र कल्लू, कल्लू पुत्र रामचरन, रसूले पुत्र टिक्कू गजराज पुत्र प्रेमी, मुरादी पुत्र टिक्की, नरेश पुत्र हीरालाल, राजेन्र्द पुत्र सुमेर, आदि के घरो मे रखाआनाज घर की सामाग्री जल कर राख हो गयी. थी । मामले की जानकारी होने पर भाजपा विधायक पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर हालचाल लिया और भोजन आदि का वितरण कर हर संभव सहायता दिलाने का अश्वासन दिया । इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता सुधाकर सिहं, सुरेश कुमार वर्मा, राम आसरे वर्मा आदि रहे ।
Published on:
31 Mar 2018 11:12 am

बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
