
हरदोई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हरदोई के ऐतिहासिक जीआईसी मैदान पर कुछ देर बाद मुख्यमंत्री योगी पहुंचेगे और निकाय चुनाव को लेकर जनसभा संबोधित करेंगे। चुनावी सभा स्थल को पूरी तरह से भगवा रंग में सजाया गया है और भाजपा नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही जनसभा स्थल पहुंच रहे हैं। हरदोई को सपा के राज्यसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल का अभेद्य गढ़ा माना जाता है।
जनसभा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षाकर्मियों ने जनसभा स्थल के आसपास घेरा बना लिया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनातहै। जिले की सात नगर पालिकाओं एवं छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद का चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों का जनसभा स्थल पर आना शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर करीब 11 बजे पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा और उसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जनसभा स्थल आएंगे। शहर में भारी संख्या में भाजपा समर्थकों के आने को ध्यान में रखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रूट डाइवर्जन एवं जनसभा में आने वाले वाहनों को व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। सुरक्षा के इंतजामों को लेकर लगातार प्रशासन काम कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि करीब 11: 30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत!
हरदोई में सात नगर पालिकाओं एवं छह नगर पंचायत अध्यक्षों व सभासदों के लिए 22 नवंबर को मतदान होना है। करीब पौने चार लाख निकाय चुनाव मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 22 नवंबर को मतदान के जरिए करेंगे। आज चुनाव प्रचार की आखिरी डेट है, लिहाजा भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सभी स्थानों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी की चुनावी सभा लगाकर हर तरफ भगवा रंग रंगने के अपने इरादे बुलंद किए हैं। मुख्यमंत्री का आज हरदोई आना इस बात का साफ तौर पर संकेत है कि भाजपा निकाय चुनाव में हर तरफ अपनी जीत को पक्का करने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है।
नरेश अग्रवाल के गढ़ में जीत की चाहत!
हरदोई शहर में जीत के स्वाद से वर्षों से दूर भाजपा इस बार नरेश अग्रवाल के गढ़ में जीत हासिल करने के लिए हर स्तर पर ताकत झोंक रही है। नरेश अग्रवाल का यह राजनीतिक किला पिछले 40 वर्षों से चट्टान की तरह भाजपा की लहरों को नकारता रहा है। नरेश अग्रवाल के लिए भी यह चुनाव काफी अहम है, क्योंकि अभी तक उनके किले को कोई भेद नहीं पाया है। लोकसभा चुनाव में मोदी लहर व विधानसभा चुनाव में मोदी योगी लहर के बाद भी नरेश अग्रवाल ने विजय पताका फहराई। निकाय चुनाव में भी अपने किले को बचाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने निकाय चुनाव में ब्राम्हण प्रत्याशी चुनाव में उतार कर अपनी रणनीति दिखाई थी, अब भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम लगाकर नरेश के किले पर सीधा निशाना साधा है।
देखें तैयारियों का LIVE वीडियो-
Published on:
20 Nov 2017 10:26 am

बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
