
mulayam naresh
हरदोई. कभी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने आज उन्हीं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव को चुनाव जीतने के लिए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का सहारा लेना पड़े तो उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। यही नहीं उन्होंने अपने बयान में सपा संरक्षक के लिए चूहा शब्द का इस्तेमल भी किया।
अखिलेश ने उनकी औकात चूहे के बराबर कर दी है-
भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल गुरुवार को हरदोई के सुरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साध रह थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटे अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की औकात चूहे के बराबर कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का समय इतना खराब आ गया है कि अब मायावती को उन्हें जिताने के लिए मैनपुरी जाना पड़ेगा। अगर मुलायम मायावती के दम पर चुनाव जीतते हैं तो उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली में मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करती दिखेंगी।
नरेश अग्रवाल के इस विवादित बयान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। सपाईयों में इसको लेकर नाराजगी है। वहीं नरेश अग्रवाल ने इसपर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मतलब यह था कि मुलायम सिंह यादव इतने बड़े नेता है कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। इससे बेहतर तो वो राजनीति से सन्यास ले लें।
Published on:
12 Apr 2019 04:44 pm

बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
