17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के बड़े नेता का बयान- भाजपा किराए के सिंदूर से मांग भरना चाहती है 

सपा नेता ने कहा कि जनता केंद्र में परिवर्तन चाहती है, लेकिन भाजपा किराये के प्रत्याशियों को बूते यूपी में परिवर्तन का सपना देख रही है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jan 17, 2017

samajwadi party,

samajwadi party,

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किराए के सिंदूर से अपनी मांग भरना चाहती है। सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा ने टिकट वितरण में भाई-भतीजावाद का सहारा लिया है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में दलबदलुओं और क्रिमिनलों को टिकट दिया है।

पिछले दिनों हरदोई में आयोजित सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी नरेश अग्रवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और हरदोई विधानसभा सीट से अपने बेटे नितिन अग्रवाल के लिए समर्थन की मांग की थी। नरेश अग्रवाल ने कहा था कि जनता केंद्र में परिवर्तन चाहती है, लेकिन भाजपा किराये के प्रत्याशियों को बूते यूपी में परिवर्तन का सपना देख रही है।


समाजवादी पार्टी ने नरेश अग्रवाल के बेटे और राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल को हरदोई से टिकट दिया है। सपा समर्थक अमित रानू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अपने और नरेश अग्रवाल के किए कामों के बूते फिर से नितिन अग्रवाल भारी मतों से विधानसभा चुनाव जीतेंगे।

ये भी पढ़ें

image