कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में अभी तक उक्त चारों अरोपियों के अलावा रामपुर जनपद के एक डाक्टर जिनका सरनेम कालिया बताया गया को, लखनऊ के मडियावां क्षेत्र निवासी ज्ञान सिंह, हरदोई सिटी के राकेश , शंकर, बिलग्राम क्षेत्र के गुड्डू, ऋषेन्द्र, मो शरीफ के अलावा एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी बीरेन्द्र आरोपी है । इनकी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार उक्त चारो आरोपी से पूंछतांछ के साथ मामले की जांच चल रही जिसमें फाइनेस कंपनी, एआरटीओ कार्यालय के कुछ कर्मचारी शक के दायरे में है।