हाथरस। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का आगमन और करोणों रूपए की योजनाओं का शिलान्यास जरूर लोगों को सकुन देने जैसा रहा लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पुलिस और बागला जिला अस्पताल के स्टाफ ने मरीजों को अन्दर जाने से रोका ही नहीं बल्कि उनके साथ मारपीट कर उन्हें वहां से भगा भी दिया।
मरीजों के साथ की बद्तमीजी
हाथरस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कुछ गरीबों के लिए एक बुरा सपना बन गया। मुख्यमन्त्री के आने पर उनकी सुरक्षा में बागला जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया। गेट पर सैकड़ों की संख्या में खड़े पुलिस कर्मियों ने यहां आने वाले मरीजों को गेट से अन्दर ही नहीं जाने दिया और वहां से भगा दिया। जिन्होंने अपने दर्द और मर्ज की दुहाई दे डाक्टर से मिलने की मांग की उन्हें धक्के दे कर भगा दिया। अस्पताल में एक तो पहले से दवा नहीं मिलती थी डाक्टरों की कमी का रोना आये दिन प्रशासन रोता रहता है, योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण ने बचे डाक्टरों को भी मरीजों से दूर कर दिया। पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों को डर था कि कहीं मरीज सीएम योगी से मुलाकात न कर लें और उनकी शिकायत न कर दें इसलिए मरीजों को जिला अस्पताल से भगा दिया।