
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना है तो यहां बनवाएं गोल्डन कार्ड, जानिए प्रक्रिया
हाथरस। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड के कार्य को गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय लोकवाणी केंद्र (वीएलई) के सहयोग से 10 जनवरी से 12 जनवरी तक जिले के 14 गांव में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत "गोल्डन कार्ड" बनाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें बसगोइ बिजाहरी (सासनी) कुमरपुर नगला बास, खेड़ा परसोली (मुरसान) कुरसंडा, नौगांवा (सादाबाद) अल्लाह पुर, चुरसेनपुरा खुर्द (हाथरस शहर) अगसोली, वाजिदपुर (सिकंदरा राव) गुतेहरा, उधैना (सहपऊ) गिरधरपुर, कानऊ (हसायन) में सुबह 9:00 बजे से यह कैंप लाभार्थियों के लिए आयोजित किए जाएंगे।
इन गोल्डन कार्ड के प्रयोग द्वारा ही लाभार्थी विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी चिकित्सालय मे 5 लाख रुपए तक की चिकित्सा सेवाएं मुफ़्त प्राप्त कर सकेंगे।
Published on:
09 Jan 2020 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
