10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज से घर लौट रहीं छात्रा से भरी बस में होती रही छेड़छाड़ और लोग तमाशबीन बन देखते रहे, विरोध करने पर छात्रा को पीटा

योगी की एंटी रोमियो टीम महिलाओं की सुरक्षा करने में कितनी सक्षम है, ये खबर पढ़कर खुद जान लीजिए।

2 min read
Google source verification
girl

girl

हाथरस। सीएम योगी आदित्यनाथ की एंटी रोमियो टीम महिलाओं की सुरक्षा करने में किस हद तक नाकाम है, इसका ताजा मामला हाथरस में देखने को मिला है। यहां कॉलेज से घर लौट रही हाईस्कूल की एक छात्रा से दबंगों ने भरी बस में छेड़छाड़ कर दी, लेकिन छात्रा का साथ देने वाला कोई नहीं था। आरोप है कि जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और घर जाकर अपने परिवारीजनों को सारी बात बतायी। इसके बाद परिजन मामले की शिकायत करने कोतवाली गए। जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया और मनचलों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

ये है पूरा मामला
जलेसर रोड स्थित एक गांव की रहने वाली किशोरी शहर के इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। छात्रा रोजाना बस से कॉलेज आती है और घर भी बस से ही लौटती है। शनिवार को जब वो कॉलेज से घर लौट रही थी, तब लाड़पुर के पास बस में बैठे नगला इमलिया के तीन लड़कों ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने इसका विरोध किया तो दबंग मनचले गाली-गलौज पर उतर आए। हैरानी की बात ये है, कि इतना सब होने पर भी बस में कोई यात्री छात्रा के पक्ष में नहीं बोला।

छात्रा जब गांव आने पर बस से उतरी तो मनचले भी उतर गए और छात्रा को धमकाने लगे। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने छात्रा के साथ मारपीट भी की। इस बीच राहगीर इकट्ठे हो गए तब दबंग वहां से भाग गए। इसके बाद पीड़िता ने घर जाकर पूरी बात परिजनों को बतायी। लड़की के पिता ने मामले की शिकायत लाड़पुर चौकी में की तब पुलिस ने दो लोगों को तो पकड़ लिया, लेकिन तीसरा मौके से भाग गया।

बताया जा रहा है कि तब लड़की के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे तो कुछ युवकों ने चौकी के बाहर पीड़िता के परिजनों को धमका दिया। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंच गया। इस बीच आरोपी युवकों के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। आरोपियों के परिजनों ने आगे ऐसी घटना न होेने का भरोसा दिलाया। इसके लड़की के परिजन कार्रवाई से पीछे हट गए। शिकायत न मिलने के कारण युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।