
girl
हाथरस। सीएम योगी आदित्यनाथ की एंटी रोमियो टीम महिलाओं की सुरक्षा करने में किस हद तक नाकाम है, इसका ताजा मामला हाथरस में देखने को मिला है। यहां कॉलेज से घर लौट रही हाईस्कूल की एक छात्रा से दबंगों ने भरी बस में छेड़छाड़ कर दी, लेकिन छात्रा का साथ देने वाला कोई नहीं था। आरोप है कि जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और घर जाकर अपने परिवारीजनों को सारी बात बतायी। इसके बाद परिजन मामले की शिकायत करने कोतवाली गए। जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया और मनचलों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
ये है पूरा मामला
जलेसर रोड स्थित एक गांव की रहने वाली किशोरी शहर के इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। छात्रा रोजाना बस से कॉलेज आती है और घर भी बस से ही लौटती है। शनिवार को जब वो कॉलेज से घर लौट रही थी, तब लाड़पुर के पास बस में बैठे नगला इमलिया के तीन लड़कों ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने इसका विरोध किया तो दबंग मनचले गाली-गलौज पर उतर आए। हैरानी की बात ये है, कि इतना सब होने पर भी बस में कोई यात्री छात्रा के पक्ष में नहीं बोला।
छात्रा जब गांव आने पर बस से उतरी तो मनचले भी उतर गए और छात्रा को धमकाने लगे। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने छात्रा के साथ मारपीट भी की। इस बीच राहगीर इकट्ठे हो गए तब दबंग वहां से भाग गए। इसके बाद पीड़िता ने घर जाकर पूरी बात परिजनों को बतायी। लड़की के पिता ने मामले की शिकायत लाड़पुर चौकी में की तब पुलिस ने दो लोगों को तो पकड़ लिया, लेकिन तीसरा मौके से भाग गया।
बताया जा रहा है कि तब लड़की के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे तो कुछ युवकों ने चौकी के बाहर पीड़िता के परिजनों को धमका दिया। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंच गया। इस बीच आरोपी युवकों के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। आरोपियों के परिजनों ने आगे ऐसी घटना न होेने का भरोसा दिलाया। इसके लड़की के परिजन कार्रवाई से पीछे हट गए। शिकायत न मिलने के कारण युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
Published on:
01 Oct 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
