15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस

VIDEO: नशे में धुत सिपाही ने मुख्यमंत्री योगी को अपना रिश्तेदार बताकर किया ड्रामा

सिकन्द्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में धुत उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने जमकर ड्रामा किया।

Google source verification

हाथरस

image

Mukesh Kumar

Apr 15, 2018

हाथरस। सिकन्द्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात को शराब के नशे में धुत यूपी पुलिस के सिपाही ने जमकर ड्रामा किया। सिपाही के सिर पर नशा इस कदर चढ़ा था कि उसे चलना भी दुश्वार हो रहा था। जब लोगों ने उससे सवाल किया तो उन पर रौब झाड़ने लगा। इतनी ही नहीं नशे में टल्ली सिपाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना रिश्तेदार बता डाला।


खुद को बताया मुख्यमंत्री को रिश्तेदार
जीटी रोड के पंत चौराहे पर देर रात को शराब के नशे में धुत सुरेंद्र यादव नाम के सिपाही ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। कुछ युवक शराबी सिपाही का वीडियो बनाने लगे। लोगों को वीडियो बनाता देख सिपाही भड़क गया और खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिश्तेदार बताकर रौब झाड़ने लगा।


लोगों ने बनाया सिपाही का वीडियो
नशे में धुत खाकी वर्दीधारी सुरेंद्र यादव ने खुद को एटा कोतवाली में तैनात बताया। काफी देर तक सिपाही ड्रामा करता रहा। उसने लोगों से गाली-गलौच भी की। वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हैरानी की बात यह कि मेन चौराहे पर रात में हंगामा होने के बाद भी वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा था।