7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एफडीए टीम ने दुकानों मारा छापा, मचा हड़कंप

मिलावटखोरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jul 04, 2017

FDA TEAM

FDA TEAM

हाथरस।
लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाथरस में डीएम अमित कुमार सिंह के निर्देश पर जिला अभिहित अधिकारी श्वेता सैनी के नेतृत्व में एफडीए टीम (औषधि सुरक्षा विभाग) ने मंगलवार को दुकानों पर छापेमारी की। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।


कई चीजों के लिए सैंपल

जिला अभिहित अधिकारी श्वेता सैनी ने टीम बनाकर दो स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान एफडीए टीम ने दूध पाउडर, ग्लूकोस, पाम ऑयल के जांच के लिए सैंपल भरकर दुकान को सील कर दिया। साथ ही मौके पर मिले हाइड्रोजन को नष्ट कर दिया गया। कस्बे के दूसरे व्यवसायी के यहां से भी रिफाइंड आदि के सैंपल लिए गए।


दुकानदार के पास नहीं मिला लाइसेंस

जिला अभिहित अधिकारी श्वेता सैनी ने बताया कि मौके पर मिले सामान के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुकान मालिक के पास न तो लाइसेंस था और न ही किसी भी सामान का कोई बिल। दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image