हाथरस। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय हाथरस के विद्युत मीटर में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गयी, आग की सूचना कार्यालय परिसर में फैलते ही कर्मचारी अपने कार्यालय से बाहर निकल आये। सरकारी कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तो काफी देर बाद आग बुझ पायी। विद्युत करंट की लाइन होने के कारण पूरे दिन सभी कम्प्यूटर, पंखे, एसी बन्द पड़े रहे, जिसके कारण कार्य बाधित रहा। हालांकि मीटर में आग लगने के कारण लाइन में फॉल्ट होने से बच गया, जिसके कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया।
ओवरलोड होने के कारण लगी आग
विद्युत मीटर में आग लगने की सूचना विद्युत विभाग को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गयी, जिससे कि विद्युत व्यवस्था आगामी सोमवार से सुचारू रूप से चल सके और आने वाले फरियादियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़ सके। मीटर में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण मीटर में आग लगी है।