
Demo pic
हाथरस। जिले के एक प्राइमरी विद्यालय में गांधी जयंती के कार्यक्रम के समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान स्कूल में कोई तार की चपेट में नहीं आया। कुछ घंटे बाद विद्युत कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार हटाया।
ये है मामला
दो अक्टूबर को हाथरस जंक्शन के पास स्थित गांव रामपुर के प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान विद्यालय में बच्चों और अध्यापकों के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी बीच अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर पड़ा। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई भी इस तार की चपेट में नहीं आया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। सूचना के कई घंटों बाद कर्मचारी वहां पहुंचे और सप्लाई बंद कर तार को हटाया।
Published on:
03 Oct 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
