
Hathras News: हाथरस-जलेसर सड़क निर्माण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने गजब तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने भैंस खड़ी कर उसके आगे बीन बजाई। यूपी के हाथरस में पिछले 9 दिनों से धरना पर बैठे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन का अलग रुख अपनाया। दरअसल ग्रामीण हाथरस-जलेसर रोड के निर्माण को लेकर धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल पर राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के पदाधिकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों को जगाने का संदेश दिया।
28 जून को होगी बैठक
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। बताया कि 28 जून को इस संबंध में धरना स्थल पर बड़ी बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।
प्रशासन नहीं दे रही है ध्यान
प्रदर्शनकरियों ने कहा कि प्रशासन, धरने पर बैठे हुए लोगों की बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। इस सड़क से 22 से अधिक गांवाें के लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। इसके बावजूद इसके निर्माण की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वक्ताओं ने कहा कि 28 जून को होने वाली बैठक में उग्र आंदोलन और इस मामले की गूंज शासन स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी
सड़क नहीं बनने से नहीं हो रहा विकास
प्रदर्शनकरियों ने कहा कि इस सड़क नहीं बनने से क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति खराब है। अच्छी सड़क नहीं होने से गांव से बहार आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। क्षेत्र में स्वास्थ्य की स्थिति भी बहुत खराब है। किसी की तबियत खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाने में बहुत समय लग जाता है।
धरने में शामिल थे ये लोग
धरने में राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील परमार, हरेंद्र सिंह सिसोदिया, नेपाल सिंह धाकरे, अशोक परमार, देवेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, नीरज सिंह, सत्यपाल सिंह, सत्येंद्र गौतम, मानवेंद्र सिंह, रमेश, मोनू पंडित, रामप्रताप सिंह यादव, सुखवीर सिंह आदि मौजूद थे।
Updated on:
23 Jun 2023 12:02 pm
Published on:
23 Jun 2023 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
