
Big Breaking ‘बीजेपी मोदी सरकार’ लिखी केसरिया रंग की 480 साड़ियां पकड़ीं, मथुरा से हल्द्वानी जा रही थीं
हाथरस। मथुरा से हल्द्वानी जा रही जा रही बीजेपी टैग मार्ग की 480 साड़ियों को उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उड़नदस्ता टीम द्वारा पकड़ी गयी बीजेपी टैग मार्ग की साड़ियों का महिला वोटरों को लुभाने के लिए प्रयोग किया जाना था। पकड़ी गयी साड़ियों को उड़नदस्ता टीम ने थाना सदर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
कैंटर की चेकिंग में पकड़ीं
आपको बता दें लोक सभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हाथरस जिला प्रशासन इसके मद्देनजर सतर्कता दिखाते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है। सोमवार की दोपहर थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के NH-93 आगरा अलीगढ़ बाईपास स्थित हतीसा पुल के पास उड़नदस्ता टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच उड़नदस्ता टीम को मथुरा की तरफ से एक कैंटर आता हुआ दिखाई दिया। जब टीम ने कैंटर की तलाशी ली तो बीजेपी टैग मार्ग की 480 साड़ी बरामद की है।
क्या कहा उड़नदस्ता प्रभारी ने
उड़नदस्ता प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि उड़न दस्ता टीम द्वारा बरामद की गयी 480 साडिया मथुरा से हल्द्वानी जा रही थीं। साड़ी पर लिखा हुआ है- बी जे पी (Modi sarkar)। ये किस प्रत्याशी की साड़ियां हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अपने स्तर पर जांच करेगी।
याद नहीं किसकी हैं साड़ियां
इस बारे में मनोज टैक्सटाइल्स मथुरा के स्वामी मनोज ने फोन पर बताया कि उनहें अभी याद नहीं है कि ये साड़ियां किसकी हैं। कार्यालय से सुबह पता चल सकता है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी इच्छानुसार साड़ियों पर टैग लगवाते हैं।
Published on:
08 Apr 2019 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
