
हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल का ‘पोल खोल, धावा बोल’ अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभियान के तहत सात अगस्त को छाबी मियां के बाग में आयोजित रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी की सभा को लेकर रणनीति तैयार की गई।
बैठक के दौरान पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी ने कहा कि बिजली बिल की दरों में कई गुना वृद्धि कर आम आदमी से लेकर किसान और मजदूरों पर कुठाराघात किया गया है। ग्रामीण बिजली दरें 260 फीसदी से लेकर 350 फीसदी तक बढ़ा दी गई हैं।
औसतन 4923 रुपये मासिक आय वाले ग्रामीण परिवार को करीब 800 रुपये घरेलू बिजली बिल और लगभग दो हजार रुपये नलकूप बिजली बिल प्रतिमाह देना होगा। इतना अधिक बिजली का बिल किसान और मजदूर कैसे अदा करेंगे। इसी के विरोध में सादाबाद में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘पोल खोल, धावा बोल’ अभियान को गति देने के लिए सात अगस्त को जनसभा का आयोजन हो रहा है।
रालोद के प्रदेश महासचिव गुड्डू चौधरी ने कहा कि सादाबाद में होने वाली जनसभा एतिहासिक होगी। चौ. जयंत के हाथों को मजबूत करने के लिए यहां का युवा, मजदूर, किसान सभी एकजुट हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि जनसभा में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके लिए करीब पांच सौ बसों, अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है।
वरिष्ठ रालोद नेता गिरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के हितों का दमन कर रही है। अभियान के तहत 12 अगस्त को 33/11 केवीए विद्युत सब स्टेशनों का घेराव भी किया जाएगा। बैठक में गिरेंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी, चंद्रेश चौधरी, राजवीर आर्य, युवा रालोद प्रदेश अध्यक्ष रोहित प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठेनुआ, धर्मवीर सिंह चौहान, उमाशंकर वर्मा, केपी सिंह, सुरेंद्र चौधरी, निसार अली, दीपू चौधरी, योगेंद्र सिंह राना, यादवेंद्र बघेल, महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
Published on:
27 Jul 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
