
sarva shiksha abhiyan
हाथरस। स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाध्यापकों को गांव के प्रधान के साथ बैठक करने के लिए जिलाधिकारी रामशंकर मौर्य ने निर्देश दिये हैं। इसके अलावा गांव में प्रचार प्रसार के लिए पैम्प्लेट भी वितरण किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के बाद यदि किसी गांव में कोई बच्चा एडमिशन लेने से वंचित रहता है, तो सम्बन्धित एबीआरसी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए गांव के आंगनवाड़ी कार्यकत्री से छात्रों के स्कूल में नामांकन पर जोर देने को कहा। जिलाधिकारी ने आगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षकों/शिक्षामित्रों से घर घर जाकर बच्चों के माता पिता से सम्पर्क करने के लिए कहा है। डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित किए जा रहे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की ढिलाई पाने जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
सर्व शिक्षा अभियान के तहत 02 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य चलाए जा रहे स्कूल चलाओ अभियान कार्यक्रम का शिक्षा महकमे ने खाका तैयार कर लिया है। इस कार्यक्रम द्वारा स्कूलों में छात्रों के नवीन पंजीकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर 02 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जाना है।
इस तरह तैयार किया गया है खाका
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन ने बताया कि जनपद में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत अभी तक कक्षा एक में 1102 नवीन नामांकन तथा कक्षा छह में 746 नवीन नामांकन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर तथा गांव में व ग्राम/ वार्ड स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। छात्रों को स्कूल तक पहुचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन से पांच अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान की जन जागरूकता रैली निकाली गई। अब गांव/वार्ड स्तर पर सात से 10 अप्रैल के मध्य प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, विचार गोष्ठी मोहल्लों में बैठक तथा अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Published on:
06 Apr 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
