20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज में चल रही थी परीक्षा, अचानक से निकल आया नाग- नागिन का जोड़ा, छात्रों में मची दशहत

हाथरस के एक कॉलेज में अचानक से दो सांप निकलने से छात्रों में चीख- पुकार मच गई। इसके बाद कॉलेज में छुट्टी कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Anand Shukla

Jan 23, 2024

nag_nagin.jpg

हाथरस जिले के एक कॉलेज में उस समय दशहत मच गई, जब चलती क्लॉस में एक सांप का जोड़ा निकल आया। सांप को देखते ही बच्चों में चीख- पुकार मच गई। इसके बाद छात्रों की छुट्टी कर दी। सांप निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा।

कॉलेज में सांप निकलने की जैसे ही खबर आसपास ग्रामीणों को लगी तो देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, इस सांप के जोड़ें के ग्रामीण नाग- नागिन बताने लगे।

कॉलेज में मची दशहत
दरअसल, हसायन क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज सिकतरा में वार्षिक परीक्षा चल रही है। सभी छात्र कक्षा में थे और शिक्षक में मौजूद थे। इसी बीच अचानक से कहीं से दो सांप निकल आया। बच्चों ने सांप को देखा तो दशहत में आ गए और चीख- पुकार करते हुए इधर- उधर भागने लगे।

कॉलेज में सांप निकलने की खबर ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई और आसपास के लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए।लोगों का कहना था कि दोनों नाग-नागिन हैं। सभी छात्रों को वापस घर भेज दिया गया और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची इसमें से एक सांप की मौत हो चुकी थी, मरने वाला सांप नाग बताया जा रहा है। कॉलेज पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को किसी तरह रेस्क्यू किया। टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रभु श्री राम की तोड़ी गई मूर्ति