हाथरस। केंद्र सरकार की जीएसटी नीति लागू होने के साथ ही व्यापारियों और अन्य राजनैतिक पार्टियों के विरोध के सुर तेज हो गए थे, जीएसटी के एक साल पूरे होने पर जहां भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां बताते नहीं थक रही है वहीं दूसरी ओर ट्रांस्पोर्टरों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जीएसटी को लेकर मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। पूरे देश में आगामी 20 जुलाई से सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मिलकर अनिश्चित कालीन ***** जाम करने की तैयारी में हैं।
इस बारे में हाथरस के ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी नवजोत शर्मा ने बताया कि आगामी 20 जुलाई से ट्रांस्पोर्टरों की देश व्यापी हड़ताल है। हमारी मांग है कि जीएसटी प्रणाली संशोधन करके उसको सरल बनाया जाए। सभी ट्रांस्पोर्टरों को जीएसटी के बारे में समझाया जाए। उन्होंने बताया कि आज थर्ड पार्टी का बीमा काफी बढ़ा दिया गया है, पहले छोटी गाड़ी का बीमा साल का 12 से 15 हजार में होता था आज वह 50हजार रुपए में हो रहा है। टोल पर अवैध उगाही पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस ***** जाम के लिए सभी जिलों से समर्थन मिल रहा है, सभी एसोसिएशन तैयार हो चुकी हैं। 20 जुलाई की सुवह छह बजे से ***** जाम हो जायेगा, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।