21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के मंत्री ने शहीद कमांडो को किया नमन, बेटियों के लिए मदद भी देंगे

हाथरस के गांव बरामई में शहीद NSG कमांडो रूपेश की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत अन्य राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों ने शहीद को नमन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
hathras_news.jpg

माल्यार्पण करके शहीद रूपेश चौधरी को नमन करते गन्ना विकास मंत्री

6 जनवरी 2020 को हरियाणा में शहीद हुए एनएसजी कमांडो रुपेश चौधरी की प्रतिमा का अनावरण उनके पैतृक गांव में किया गया है। यहां बारी-बारी से माल्यार्पण करते हुए शहीद कमांडो को नमन किया गया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान पूरा गांव शहीद रूपेश को लेकर गौरान्वित हो गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सभी धर्मों से राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा है। अपनी इस बात को विस्तार से समझाते हुए बोले कि एक बार स्वामी विवेकानंद विश्व धर्म सम्मेलन में गए थे। वहां पर सभी धर्म गुरुओं ने अलग-अलग तरीके से धर्म की परिभाषा दी। सभी ने अपने-अपने धर्म को श्रेष्ठ बताया। जब स्वामी विवेकानंद बोलने लगे तो उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सभी धर्मों से बड़ा होता है।

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य बोले जोशीमठ में कोई दैवीय आपदा नहीं, ह्राईड्रोप्रोजेक्ट की वजह से आया संकट, देखें वीडियो

इस तरह योगी के मंत्री ने एनएसजी कमांडो रूपेश के परिजनों और उनके परिवार वालों को गर्व का एहसास कराया। मंत्री ने कहा कि शहीद हुए NSG कमांडो की बेटियों की शिक्षा और उनके विवाह के लिए वह सरकार से मदद कराएंगे और अपने स्तर से मदद भी करेंगे। इस मौके पर MLC ऋषि पाल सिंह ने शहीद के नाम से गांव के बाहर गेट बनवाने की भी बात कही। अंत में शहीद के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।