यूपी चुनाव की आचारसंहित लगी तो हटाओ हार्डिंग, बैनर, पोस्टर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरूप आचार संहिता लागू होने के दृष्टिगत वह 24 घण्टे के अंदर जिले में लगे अपने होर्डिग, बैनर, पोस्टर को हटवा लें और दीवार लेखन को पुतवाकर साफ करवा दें।

2 min read
Dec 27, 2016
DM Avinash Krishna Singh
हाथरस।
जिलाधिकारी ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से प्रस्तावित विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरूप आचार संहिता लागू होने के दृष्टिगत वह 24 घण्टे के अंदर जिले में लगे अपने होर्डिग, बैनर, पोस्टर को हटवा लें और दीवार लेखन को पुतवाकर साफ करवा दें।



मतदाताओं को भी करेंगे जागरूक

कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार वोटर फ्रैन्डली इलेक्शन सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की। डीएम ने बताया कि खासकर बुजुर्ग, महिला मतदाताओं की सुविधा के लिये जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 1187 मतदेय स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैम्प जैसी आवश्यक न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।


आईटी एप्प प्रशिक्षण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी अली हसन कर्नी ने बताया कि जनता की निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के लिये आईटी एप्लीकेशन एप्स आयोजित किया गया है। ईडीएम मनोज उपाध्याय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में आॅनलाईन पोर्टल समाधान, सुविधा एवं सुगम एप्स की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि जिले की वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू डाट एनआईसी डाट के डीईओ पोर्टल पर समाधान, सुविधा एवं सुगम एप्स के संचालन के अलावा विधानसभा निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियाॅ उपलब्ध है।



बैठक में ये भी रहे शामिल

बैठक में एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, केहरी सिंह, ओसी कलक्ट्रेट जय प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राम प्रवेश, डीआईओ यतीश चन्द्र गुप्ता, एनआई प्रभारी समुश कुमार अग्रवाल, सहप्रभारी आलोक माहेश्वरी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मूलचन्द निम, दिनेश कुमार देशमुख, रामवीर सिंह परमार, श्याम सिंह वर्मा, कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, रोहिताश सिंह, ठाकुर दास, इरफान अली, कौशल किशोर निम, मुनेश कुमार, अवधेश बख्शी, राधेश्याम, डा.एसपीएस चैहान, करूणेश मोहन, चरन सिंह बघेल आदि तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Published on:
27 Dec 2016 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर