
इस मंत्री के निरीक्षण से अधिकारियों में मचा हड़कंप, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश
हाथरस। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने जनपद भ्रमण के दौरान कोतवाली मुरसान, सीएचसी मुरसान, विकास खण्ड मुरसान और ग्राम नगलाबाबू में राशन डीलर की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। अस्पताल में लाइट न आने पर जिलाधिकारी ने अपने फोन से मंत्री जी को रजिस्टर चेक कराये तो वहीं एक महिला से डिलीवरी के समय पैसे लेने का मामला भी सामने आया। मंत्री ने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने अपने फोन की लाइट जलाकर चेक कराये रजिस्टर
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने जब मुरसान के सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया तो इस दौरान हॉस्पिटल में लाइट नहीं थी।अंधेरा होने के कारण जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य ने खुद अपने फोन की लाइट जलाकर मंत्री को रजिस्टर चेक कराये। हॉस्पिटल में लाइट न होने पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए जनरेटर आदि से हमेशा लाइट रखने के निदेश दिए। वहीं अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिलाओं से कॉल कर जानकारी ली कि उनसे कहीं पैसे लिए या नहीं। जिस पर एक महिला ने 1100 रूपए देने की बात कही तो मंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी को जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं शौचालय में गंदगी और ताला मिलने पर सीएचसी प्रभारी को फटकार लगाई।
थाने में निरीक्षण के दौरान चेक किये सत्यापन रजिस्टर
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मुरसान कोतवाली का निरीक्षण किया तो पुलिसकर्मियों से लोगोंं के पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन का तथा थाना दिवस रजिस्टर मांगा। रजिस्टर चेक करने के दौरान लोगों से कॉल कर जानकारियां लीं कि कहीं उनसे पुलिसकर्मियों ने पैसा लिया है या नहीं। उसके बाद थाना दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण न होने पर फरियादियोंं की समस्याओं को समय से और जल्दी निस्तारण करने के निदेश दिए।
गांव में निरीक्षण के दौरान राशन डीलर की दुकान कराई सीज
प्रभारी मंत्री ने गांव नगला बाबू में राशन डीलर की दुकान पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो उसकी दुकान पर ताला लटका हुआ मिला और दुकानदार कहीं बाहर गया हुआ था जिस पर एसडीएम को दुकान सीज करा कर अपनी मौजूदगी में स्टॉक चेक करने के निर्देश दिए।
गांव में घर घर पहुंचकर जाना लोगोंं का हाल
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी से गांव नगला बाबू में निरीक्षण के दौरान लोगों के घर जा-जा कर जमीनी हकीकत जानी और एक दो महिलाओं को विधवा पेंशन व अन्य योजनाएं न मिलने पर तत्काल अधिकारियों को पात्र महिलाओंं और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मंत्री ने सीएचसी अस्पताल और ब्लॉक का निरिक्षण किया जिसमें लापरवाह कर्मचारियों से स्पष्टीकरण देने और उन पर कार्रवाई करने के जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
Published on:
02 Oct 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
