15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथरस

मतदान के बाद अंगुली से स्याही मिटाना पड़ा भारी

बूथ पर वोट डालने गये दंपति को अंगुली पर लगी स्याही पोंछना व मतपत्र फाड़ देना भारी पड़ गया।

Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Nov 22, 2017

हाथरस। निकाय चुनाव को लेकर जहां जिले भर में प्रशासन सतर्क है, वहीं सादाबाद नगर पंचायत में मतदान के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देख सभी अधिकारी भौचक्के रह गए। यहां मतदान प्रकिया के लिये एक बूथ पर वोट डालने गये दंपति को अंगुली पर लगी स्याही पोंछना व मतपत्र फाड़ देना भारी पड़ गया।

दंपति की इस हरकत के बाद पीठासीन अधिकारी ने दंपति को पुलिस के हवाले कर दिया। पति ने बताया कि उसकी पत्नी को स्किन एलर्जी है, इसी वजह से उसने अंगुली पर लगी स्याही सर से पौंछी थी और इसी बीच हुई तकरार की वजह से उसने मतपत्र फाड़ दिया था।

दंपति को लिया पुलिस ने हिरासत में

सादाबाद कस्बा में वार्ड संख्या 16 के लिये वोट डालने के लिये धारा सिंह और उसकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय वार्ड नगर क्षेत्र में गये थे। जब यह दंपति वोट डालने के लिये बूथ के अन्दर गये तो एक मतदान कर्मी ने धारा सिंह की पत्नी की अंगुली में स्याही लगा दी, जिसे उसने तत्काल पौंछ दिया। दंपति ने नाराजगी जाहिर करने के लिये मतपत्र फाड़ दिया। दंपति की इस हरकत पर पीठासीन अधिकारी ने दंपति को वहां मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया, खबर लिखे जाने तक पति पत्नी दोनों थाने में मौजूद हैं।