
police
हाथरस। जिले के थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही ने अपनी टीम और सर्विलांस टीम की मदद से फाइनेंसकर्मी की हत्या और लूट के साथ अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधी दबोचे हैं। पांचों के कब्जे से चार तमंचे, एक पिस्टल और घटनाओं में शामिल दो चोरी की बाइक भी बरामद की है। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया है।
पुलिस के मुताबिक ये शातिर अपराधी जिले में तीन बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले थे जिन्हें घटना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। यह तीनों घटनायें व्यापारियों से होने वाली थीं, लेकिन पुलिस टीम ने उससे पहले ही इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश के मुताबिक इन अपराधियों के पास से दो अपाचे गाड़ी बरामद हुयी हैं। यह दोनों गाड़ी अलीगढ़ जिले से चोरी हुयी हैं। ये अपराधी वारदात को अंजाम देने से पहले गाड़ी की नम्बर प्लेट चेंज कर देते थे। इन पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। यह आसपास लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
Published on:
22 Oct 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
