हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला नाई का नगला शहर के अति संवेदनशील इलाका में आता है। गुरुवार को शरारती तत्वों ने मंदिर के सामने मांस के टुकड़े फेंक दिए। मंदिर के आगे पड़े मांस के टुकड़ो को देखकर हिन्दू समाज में आक्रोश पैदा हो गया। वंही मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशब्द थाना पुलिस के मौके पर पंहुच गए। आक्रोशित लोगो को समझाते हुये मंदिर सामने शरारती तत्वों द्वारा फेंके गए मांस के टुकड़ों को हटवाते हुए मामले को शांत कराया।