हाथरस। जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव फरोली में 28 वर्षीय महिला ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
28 वर्षीय सरला की शादी 4 मई 2009 में मोती से हुयी थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। इसी को लेकर दहेज का मुकदमा भी चलाया गया था। दो माह पहले भी ससुराल पक्ष की ओर से रुपए की मांग की गई थी। परिजनों का आरोप है कि सरला ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले का कहना है कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जा सभी सबूत एकत्र कर मौके की फोटोग्राफी भी करा ली है। महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।