6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर ने नहीं किया एडमिट, महिला की अस्पताल गेट पर हुई डिलीवरी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर डॉक्टरों की संवेदनहीनता सामने आई है। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला ने अस्पताल के गेट पर कड़ाके की ठंड में बच्चे को जन्म दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Gopal Shukla

Jan 20, 2023

hathras.jpg

मामला हाथरस जिले का है। कल्पना थाना मुरसान क्षेत्र के गांव सात बरामई नगला सिंघी की रहने वाली हैं। कल्पना को गुरुवार प्रसव पीड़ा हुई। परिवार वाले डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल ले गए। महिला के पति सनेश के मुताबिक, “अस्पताल में डॉक्टरों ने कल्पना की जांच रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट्स नहीं होने की वजह से कल्पना को भर्ती करने से इंकार कर दिया।”

आसपास मौजूद महिलाओं ने कराया डिलीवरी
महिला के पति ने आगे बताया, “डॉक्टरों के इंकार करने के बाद कल्पना को लेकर अस्पताल के गेट पर बैठ गए। दर्द के कारण वह कहीं और नहीं जा सकती थी। इस दौरान प्रसव पीड़ा और तेज हो गई। आस-पास मौजूद महिलाओं की मदद से कल्पना की डिलीवरी हुई। कल्पना ने खुले आसमान में कड़ाके की ठंड में बच्चे को जन्म दिया।”

अस्पताल की तरफ से दी गई सफाई
हंगामा होने पर मामले पर जिला अस्पताल की तरफ से सफाई जारी की गई। अस्पताल की सीएमएस डॉ. शैली सिंह ने बताया, “महिला के परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं। महिला की डिलीवरी की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान अचानक अन्य महिला की डिलीवरी करानी पड़ी। महिला कल्पना को कमरे में लेटने को कहा गया। मगर उसके परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल गेट की तरफ चले गए। जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।”