
मामला हाथरस जिले का है। कल्पना थाना मुरसान क्षेत्र के गांव सात बरामई नगला सिंघी की रहने वाली हैं। कल्पना को गुरुवार प्रसव पीड़ा हुई। परिवार वाले डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल ले गए। महिला के पति सनेश के मुताबिक, “अस्पताल में डॉक्टरों ने कल्पना की जांच रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट्स नहीं होने की वजह से कल्पना को भर्ती करने से इंकार कर दिया।”
आसपास मौजूद महिलाओं ने कराया डिलीवरी
महिला के पति ने आगे बताया, “डॉक्टरों के इंकार करने के बाद कल्पना को लेकर अस्पताल के गेट पर बैठ गए। दर्द के कारण वह कहीं और नहीं जा सकती थी। इस दौरान प्रसव पीड़ा और तेज हो गई। आस-पास मौजूद महिलाओं की मदद से कल्पना की डिलीवरी हुई। कल्पना ने खुले आसमान में कड़ाके की ठंड में बच्चे को जन्म दिया।”
अस्पताल की तरफ से दी गई सफाई
हंगामा होने पर मामले पर जिला अस्पताल की तरफ से सफाई जारी की गई। अस्पताल की सीएमएस डॉ. शैली सिंह ने बताया, “महिला के परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं। महिला की डिलीवरी की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान अचानक अन्य महिला की डिलीवरी करानी पड़ी। महिला कल्पना को कमरे में लेटने को कहा गया। मगर उसके परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल गेट की तरफ चले गए। जहां उसने बच्चे को जन्म दिया।”
Published on:
20 Jan 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
