29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सार्वजनिक स्थानों पर बनेंगे 254 नए नम्मा क्लीनिक

चालू वर्ष में 254 नए क्लीनिक शुरू करने का लक्ष्य

less than 1 minute read
Google source verification

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर नए नम्मा क्लीनिक (Namma Clinic) स्थापित करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि Karnataka में संचालित 503 क्लीनिकों को मजबूत करने पर ध्यान देने की जरूरत है। चालू वर्ष में 254 नए क्लीनिक शुरू करने का लक्ष्य है।

मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार, एनएचएम के प्रबंध निदेशक नवीन भट और स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त रणदीप डी. को 15 दिनों के भीतर निर्माण स्थल की पहचान कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मरम्मत कार्य और अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के विकास सहित स्वास्थ्य योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। विलंब नीति अपनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Story Loader