
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर नए नम्मा क्लीनिक (Namma Clinic) स्थापित करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि Karnataka में संचालित 503 क्लीनिकों को मजबूत करने पर ध्यान देने की जरूरत है। चालू वर्ष में 254 नए क्लीनिक शुरू करने का लक्ष्य है।
मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार, एनएचएम के प्रबंध निदेशक नवीन भट और स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त रणदीप डी. को 15 दिनों के भीतर निर्माण स्थल की पहचान कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मरम्मत कार्य और अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के विकास सहित स्वास्थ्य योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। विलंब नीति अपनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Published on:
14 Jun 2024 07:24 pm

बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
