17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीने की जकड़न को दूर करेगा एक्यूपंक्चर, शोधकर्ताओं ने निकाल लिया तोड़

Acupuncture will relieve chest pain: अध्ययन से पता चलता है कि एक्यूपंक्चर पुराने दर्द में मदद कर सकता है। हाल ही जारी शोध में सामने आया है कि यह एनजाइना के कारण होने वाले सीने के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। स्थिर एनजाइना एक ऐसी स्थिति है जो लाखों लोगों को प्रभावित करती हैं। सीने में दर्द के साथ इससे स्ट्रेस भी बढ़ जाता है, जो घातक साबित हो सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Nov 06, 2023

 सीने के दर्द में एक्यूपंक्चर का उपयोग करने का विचार वास्तव में नया है

सीने की जकड़न को दूर करेगा एक्यूपंक्चर, शोधकर्ताओं ने निकाल लिया तोड़

शोधकर्ताओं के मुताबिक सीने के दर्द में एक्यूपंक्चर का उपयोग करने का विचार वास्तव में नया है और अगर यह काम करता है तो बेहद उपयोगी साबित होगा। एनजाइना से सीने में दर्द किसी व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता को काफी कम कर सकता है। ऐसे में यदि यह इलाज काफी हद तक उपयोगी साबित हुआ तो एनजाइना से प्रभावित शारीरिक गतिविधि और तनावपूर्ण स्थितियों से बचा जा सकता है। इस अध्ययन में पाया गया कि एक्यूपंक्चर ने प्रतिभागियों के दर्द को कम किया और जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया।

कोलेस्ट्रॉल करता है रक्त प्रवाह को कम
सीने में दर्द अक्सर धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के निर्माण के कारण होता है, यह हृदय में रक्त के प्रवाह को कम कर देता है। लेकिन स्थिर एनजाइना वाले कई लोगों में यह अन्य कारणों से होता है, जैसे कि जब ऊतकों तक रक्त पहुंचाने वाली छोटी धमनियां खराब हो जाती हैं और पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं जाने देती हैं। इन रोगियों को कोलेस्ट्रॉल के कारण होने वाली रुकावटों को कम करने के लिए डिजाइन की गई थेरेपी से इलाज करना अक्सर काम नहीं करता है, जिससे उन्हें सीने में दर्द की गंभीर समस्या हो सकती है।

दवा से पूरी तरह राहत नहीं
शोधकर्ता मानते हैं कि दवा से कई बार दर्द में राहत नहीं मिलती। क्रोनिक दर्द बेहद पीड़ादायक होता है, उनके लिए एक्यूपंक्चर एक प्रभावी विकल्प हो सकता है। हालांकि एक्यूपंक्चर तक बहुत कम लोगों की पहुंच है, यह उपचार महंगा होता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।