18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्कोहल पॉइजनिंग के खतरे जानते हैं आप? कारण और लक्षण के साथ जानिए, कितनी देर तक शरीर में रहती है शराब

Alcohol poisoning information: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकार होता है और कई बार ये पॉइजनिंग का खतरा भी पैदा कर देता है। शरीर में जब तक शराब का अंश रहता है, तब तक मेडिसिन या सर्जरी नहीं की जाती है। ऐसे में ये जानलेवा भी हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritu Singh

Apr 12, 2022

alcohol_poisoning_causes_symptoms_dangers.jpg

शराब शरीर में कितनी देर तक रहती है और कब तक खतरा शरीर को रहता है, यह जानना जरूरी है। साथ ही यह भी जानना चाहिए कि शराब के शरीर में रहने के दौरान मेडिकल ट्रीटमेंट देने से उसके साइड इफेक्ट या खतरे और बढ़ जाते हैं, इसलिए शराब पीते समय कुछ खास बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए। तो चलिए आपको अल्कोहल पॉइजनिंग के कारण, लक्षण के साा यह भी बताएं कि शराब का असर शरीर में कब तक रहती हैं।

अल्कोहल पॉइजनिंग क्यों होती है- alcohol poisoning causes
अल्कोहल पॉइज़निंग एक गंभीर और कभी-कभी घातक भी साबित होती है। कम समय में बड़ी मात्रा में शराब पीने या शराब के साथ कई कैफीन, एनर्जी ड्रिंक, मशरुम, दवाएं जैसी प्रतिंबंधित चीजों लेने से ऐसा हो सकता है।

अल्कोहल पॉइजनिंग के लक्षण- alcohol poisoning symptoms

अल्कोहल पॉइजनिंग के खतरे - Alcohol Poisoning Dangers
शरीर में ऑक्सिीजन की कमी, हार्ट रेट का बढ़ना, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, लकवा या कोमा जैसी जानलेवा खतरे हो सकते हैं।

जानिए शरीर में कब तक रहता है शराब का असर- How Long Does Alcohol Effect In The Body
शराब पीने के छह घंटे तक मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता है। कुछ मामलों में ये 12 घंटे तक प्रभावी रहता है। यूरिन में ये 12 घंटे से लेकर 80 घंटे तक रहता है। सांस में इसका असर 24 घंटे तक रहता है और बाल में ये 90 दिन तक रहता है। यह अस्थायी रूप से लार, पसीने और रक्त में भी पाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।